Vistaar NEWS

अरुण जेटली का निधन 2019 में हुआ और कृषि कानून 2020 में आया’, धमकाने वाले आरोप पर BJP ने राहुल को घेरा, बताया फेक न्यूज

Congress leader Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi On Arun Jaitley: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें धमकी दी थी. राहुल ने कहा, ‘ किसान कानून और सरकार का विरोध करने पर अरुण जेटली ने मुझे धमकाया था. जेटली ने मुझसे कहा था कि तुम सरकार के खिलाफ विरोध करना जारी रखोगे और किसान कानूनों के खिलाफ लड़ोगे तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद मैंने जेटली से कहा कि हम कांग्रेस वाले हैं. किसी से डरते नहीं हैं.’

BJP ने फेक न्यूज बताया

वहीं राहुल गांधी के बयानों पर BJP ने पलटवार किया है. BJP के मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने इसे फेक न्यूज बताया है. अमित मालवीय ने फेक न्यूज अलर्ट लिखते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी का दावा है कि अरुण जेटली ने 2020 के कृषि कानूनों के प्रति उनके विरोध को कमजोर करने के लिए उनसे संपर्क किया था. आइए सच्चाई साफ कर दें. अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 में हुआ था. कृषि विधेयकों का मसौदा 3 जून 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जबकि सितंबर 2020 में कानून लागू किया गया. राहुल गांधी की दी गई जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है.’

‘रोहन जेटली बोले- राहुल को सोच- समझकर बोलना चाहिए’

वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर दिवंगत अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रोहन जेटली ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का देहांत 2019 में हुआ था. कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे पिता का स्वभाव किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाना नहीं था. वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे. अगर कभी ऐसी स्थिति आती भी, जैसा कि राजनीति में अक्सर होता है, तो वह सभी के लिए एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए स्वतंत्र और खुली चर्चा का आह्वान करते थे. वह बस ऐसे ही थे और आज भी उनकी यही विरासत है. मैं राहुल गांधी की सराहना करूंगा, अगर वह ऐसे आदमी के लिए सोच-समझकर बोलें, जो हमारे साथ नहीं हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘पूर्व CM रविशंकर शुक्ल की जयंती में BJP के नेता शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस के ही लोग नहीं आए,’ CM मोहन यादव ने कसा तंज

Exit mobile version