Vistaar NEWS

‘राहुल पीएम होते तो…’, रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- पाकिस्तान ने हमारे कितने राफेल गिराए?

Revanth Reddy on PM Modi

रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा

Telangana: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालिया भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारत के कितने राफेल मार गिराए? वहीं उन्होंने राहुल गांधी के पीएम होने पर PoK की वापसी की बात की.

पाकिस्तान ने कितने राफेल गिराए

तेलंगाना के सीएम रेवांत रेड्डी ने हैदराबाद में आयोजित ‘जय हिंद’ रैली में पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए. जहां उन्होंने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. रेवंत रेड्डी ने रैली में कहा- ‘सिकंदराबाद छावनी के सैनिकों ने युद्ध में हिस्सा लिया और तेलंगाना में निर्मित विमानों ने देश का सम्मान बनाए रखा. लेकिन मोदी द्वारा खरीदे गए राफेल विमानों को पाकिस्तान ने मार गिराया. मोदी सरकार को 140 करोड़ भारतीयों को बताना चाहिए कि कितने राफेल नष्ट हुए.’

पीटीआई के एक रिपोर्ट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राफेल सौदे में हजारों करोड़ रुपये के ठेके मोदी के करीबी लोगों को दिए गए थे. मुख्यमंत्री रेड्डी ने यह भी कहा- ‘चार दिनों के युद्ध के बाद, हमें नहीं पता कि किसने किसको धमकाया और किसने किसके आगे घुटने टेक दिए. अचानक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सामने आए और कहा कि उन्होंने भारत को धमकाया और युद्ध रोक दिया.’

पीएम कभी युद्ध नहीं जीत सकती

इसके साथ ही रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी इस स्थिति को अलग तरीके से संभालते. अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो वह PoK को वापस ले आते. मोदी प्रतिबंधित 1,000 रुपये के नोट की तरह हैं. हमें राहुल गांधी जैसे नेताओं की जरूरत है. मोदी हमारे लिए कभी युद्ध नहीं जीत सकते. केवल प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी ही ऐसा कर सकते हैं.

सेना की गरिमा पर सवाल उठा रहे रेड्डी- बीजेपी

रेड्डी के बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा- ‘अगर पाकिस्तान ने वाकई कोई राफेल गिराया होता तो सबूत जरूर होते. मलबा सैटेलाइट तस्वीरें या अंतरराष्ट्रीय पुष्टि जरूर हुई होती. कांग्रेस नेता सिर्फ अफवाहों और विरोध के चक्कर में सेना की गरिमा पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान की प्रचार टीम जैसी लगने लगी है.’

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से मिले पीएम मोदी, ऐशन्या को देखकर हुए भावुक

कांग्रेस को घेरा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तीखे शब्दों में कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तान के बब्बर हैं वो हिंदुस्तान के गब्बर बन गए हैं. राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी और जयराम रमेश यह क्यों नहीं पूछते कि भारत ने कितने पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए. कांग्रेस की ‘जय हिंद’ यात्रा अब ‘पाकिस्तान हिंद’ यात्रा बनती जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सेना की उपलब्धियों को नजरअंदाज किया है.

Exit mobile version