Vote Theft Row: हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग (Election Commission) पर जमकर निशाना साधा था. इन आरोपों के बाद राहुल गांधी ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है और कथित गड़बड़ी के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की है. वहीं चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करता रहा है. इस बीच, बीजेपी कांग्रेस नेता पर हमलावर नजर आ रही है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “कल कुछ कांग्रेस के लोग कह रहे थे राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया. बवंडर नहीं ‘ब्लंडर’ है. मैं राहुल गांधी को यही कहूंगा- धूल चेहरे पर थी और आज आईना साफ करते रहे. अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है.”
भाजपा सांसद ने कहा, “पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते हैं. जब वह चुनाव हारते हैं, तो वह EVM पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोष देते हैं. कांग्रेस ने कहा, भाजपा के लिए EVM में हेराफेरी की गई है. फिर उन्होंने कहा कि EVM पर प्रतिबंध लगाओ, मतपत्र वापस लाओ. फिर उन्होंने कहा कि EVM को रिमोट से हैक किया जा सकता है.”
हार के बहाने ढूंढती रही कांग्रेस- भाजपा सांसद
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही. कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया बल्कि बार-बार EVM, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही. बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में लगी हुई है.
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "अगर हम 1952 से शुरू करें, तो कांग्रेस और CPI ने मिलकर संविधान निर्माता और संत समान नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था। कांग्रेस ने 1952… pic.twitter.com/YQhEDq2x6c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2025
उन्होंने कहा, “इस परिवार और पार्टी की शुरू से ही परंपरा रही है कि अगर आप चुनाव हार जाते हैं, तो आप चुनाव आयोग, मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं. इंदिरा गांधी ने कहा था, मतदाता मूर्खों का समूह हैं. जब राजीव गांधी चुनाव हार गए, तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया. राहुल गांधी के पिता कहते थे, वोटिंग मशीनों से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं, बैलेट पेपर से चुनाव कराओ.”
आंबेडकर को चुनाव हराने की साजिश रची- अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर हम 1952 से शुरू करें, तो कांग्रेस और CPI ने मिलकर संविधान निर्माता और संत समान नेता डॉ. भीमराव आंबेडकर को चुनाव में हराया था. कांग्रेस ने 1952 के पहले ही चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी थी. रिकॉर्ड चेक करें तो पता चलेगा कि 74,333 वोट खारिज हुए, जबकि भीम राव अंबेडकर सिर्फ 14,561 वोटों से हारे थे. कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता और एक दलित नेता को पहले ही चुनाव में हराने की साजिश की. सोचिए, जिसने संविधान बनाया हो उसे कांग्रेस परिवार ने चुनावी धोखाधड़ी के जरिए हरा दिया.” बता दें कि पीएम मोदी भी आंबेडकर को हराने की साजिश के आरोप लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी का चुनाव आयोग पर निशाना, कहा- गुजरात के लोग बिहार में वन रहे वोटर
रायबरेली और डायमंड हार्बर का दिया उदाहरण
‘वोट चोरी’ के आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च भी शुरू किया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक दिया और सांसदों को हिरासत में ले लिया था. राहुल के इन आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने रायबरेली सीट का उदाहरण दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा, “रायबरेली में मोहम्मद कैफ खान, बूथ नंबर 83, 151, 218 हर जगह इनका नाम है. हाउस नंबर 189 के पोलिंग 131 पर 47 वोटर आईडी रजिस्टर हैं. पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में हाउस नंबर 0011, बूथ नंबर 103 पर कई धर्मों वोटर्स रजिस्टर हुए हैं.”
‘एक ही घर पर 47 नाम कैसे’
रायबरेली में मोहम्मद कैफ, इरफान, शबनम… ये सारे नाम पढ़ते करते हुए अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ये नाम नहीं दिखाई दिए. ठाकुर ने कहा, “कभी ध्यान नहीं आया कि 47 वोटर आईडी एक ही घर पर कैसे आए, आपने (राहुल) को कई सालों से वहां वोट मांग रहे हैं. डायमंड हार्बर में खुर्शीद आलम बार-बार लिस्ट में आते हैं, लेकिन उनके पिता का नाम हर बार बदल जाता है. अभिषेक बनर्जी को कभी जाकर पता करना चाहिए.”
वायनाड का भी दिया उदाहरण
वहीं वायनाड का उदाहरण देते हुए ठाकुर ने एक बार फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. राहुल के सीट छोड़ने के बाद प्रियंका यहां से उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद चुनी गई थीं. अनुराग ठाकुर ने कहा, “राहुल गांधी दो बार चुनाव लड़े, प्रियंका गांधी एक बार चुनाव लड़ीं. वायनाड में कैसे नए वोटर्स जोड़े गए. आपने तीन बार वोट ले लिया और यह कभी नहीं देखा कि यह कैसे हुआ?”
‘घुसपैठिया वोट बैंक’ को बचाने का गेम प्लान है- ठाकुर
ऐसी ही कई सीटों का उदाहरण देकर ‘वोट चोरी’ के कांग्रेस के आरोपों पर ठाकुर ने पलटवार किया और कहा, “जब कांग्रेस ऐसे वोट चोरी के झूठे आरोप लगाती है तो इसके पीछे उनका गेम प्लान नजर आता है. एक मात्र कांग्रेस का एजेंडा है कि ‘घुसपैठिया वोट बैंक’ को बचाना कैसे है, एक वर्ग के वोट बैंक के लिए लड़ाई कैसे लड़नी है, राष्ट्र की सुरक्षा से कैसे खिलवाड़ करना है और सच्चे पक्के भारतीयों के वोटों को नीचा कैसे दिखाना है… ये राहुल गांधी और विपक्ष का एजेंडा है.”
ये भी पढ़ें: पहले सोनिया फिर प्रियंका… गाजा में मौतों पर इजरायल को घेरा तो भड़के राजदूत ने दिया जवाब
राजन्ना के इस्तीफे पर राहुल को घेरा
यही नहीं, कर्नाटक के मंत्री राजन्ना की बर्खास्तगी के मुद्दे पर भी ठाकुर ने राहुल गांधी को घेरा. केएन राजन्ना ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा था कि कर्नाटक में जब मतदाता सूची तैयार की गई थी तब कांग्रेस सत्ता में थी. ये बयान उनको भारी पड़ गया और राजन्ना से इस्तीफा मांग लिया गया. इसको लेकर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजन्ना को नोटिस तक नहीं दिया गया, सीधे बर्खास्त कर दिया गया. कांग्रेस पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं बचा है.
अब कुल मिलाकर ‘वोट चोरी’ की लड़ाई पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रही हैं. कांग्रेस कह रही है कि भाजपा चुनाव आयोग को कवर फायर दे रही है. वहीं भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस हर बार हार के नए बहाने ढूंढने लगती है. फिलहाल, इस मामले पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.
