Raihan Vadra Engagement: प्रियंका गांधी-रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग दोनों ने 29 दिसंबर 2025 को सगाई कर ली है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वाड्रा परिवार ने दी है. कुछ दिन पहले ही दोनों के प्रपोज करने की खबरें मीडिया में आई थी, जिसके बाद से सगाई की डेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब दोनों ने फाइनल सगाई कर ली है. सगाई की फोटो परिवार ने शेयर कर बधाई दी है. हालांकि, शादी कब होगी, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सगाई की बधाई देते हुए लिखा, “मेरा बेटा जवान हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है. मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्यार और शक्ति से भरा हो. ईश्वर करे कि वे इस जीवन यात्रा में एक-दूसरे का हाथ थामे रहें, साथ-साथ तरक्की करें और सफलता प्राप्त करें.”
3 साल की उम्र से हैं दोस्त
रेहान वाड्रा की मां प्रियंका गांधी ने बधाई देते हुए लिखा कि आप दोनों को बहुत सारा प्यार आप दोनों हमेशा एक-दूसरे से प्यार और सम्मान करते रहें और हमेशा वैसे ही सबसे अच्छे दोस्त बने रहें जैसे आप तीन साल की उम्र से हैं. यानी रेहान और अवीवा करीब 20 सालों से एक अच्छे दोस्त रहे हैं.
29 दिसंबर को हुई सगाई
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई राजस्थान में एक निजी समारोह में हुई. परिवार के अनुसार, 29 दिसंबर को सगाई हुई है. सगाई की फोटो खुद रेहान वाड्रा मां प्रियंका गांधी और पिता रॉबर्ड वाड्रा ने शेयर किया है. रेहान और अवीवा की शादी के लिए दोनों परिवारों ने अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, शादी कब होगी. अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
