Vistaar NEWS

बॉर्डर से लगे इन इलाकों में रात को नहीं चलाई जाएगी ट्रेन, भारत-पाक टेंशन के बीच रेलवे का बड़ा फैसला!

Indian Railways

भारतीय रेलवे

Indian Railways: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच भारतीय रेलवे बड़ा फैसला लेने जा रही है. रेलवे जल्द ही बॉर्डर से लगे इलाकों में राज में जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे जगहों सी रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जा सकता है. इन जगहों से गुजरने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल करके सुबह के वक्त चलाया जाएगा. इसके साथ ही छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा सकता है.

बॉर्डर पर टेंशन के बाद लिया फैसला

अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर जैसे बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रही ट्रेनों का रात की बजाय सुबह पहुंचाया जाएगा. इस फैसले के कारण करीब 15 से ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है. इन इलाकों में जो ट्रेनें दिन जिस समय चल रही थी उसी समय पर चलती रहेंगी. शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से यह बदलाव किए जा सकते हैं. साथ रात में पाकिस्तान के आने वाले ड्रोन हमलों के लिए एतिहातन यह फैसला लिया गया है.

दिन में चलेगीं स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही रेलवे कई स्पेशल ट्रेन भी चलाएगी. इन स्पेशल ट्रेन को भी दिन में भी चलाया जाएगा. हास ही में रेलवे ने बीसीसीआई के साथ आईपीएल खिलाड़ियों को दिल्ली लाने के लिए स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल किया है. धर्मशाला से दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को वन्दे भारत ट्रेन से लाया गया. दोनों टीम के बीच मैच भी ब्लैक आउट के चलते मैच कैंसिल हो गया था.

यह भी पढ़ें: India-Pak Tension के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर घबराएं नहीं, जानें राहत भरा अपडेट

Exit mobile version