Train Travel During Indigo Crisis: देश में इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसी स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राहत देने के लिए बड़ा निर्णायक कदम उठाया है. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर न सिर्फ कई रूट्स पर अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, बल्कि चार स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो.
इंडिगो में बीते कुछ दिनों से चल रही ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं और कई उड़ानें घंटों देरी से चल रही हैं. केवल 5 दिसंबर को ही देशभर में 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. इस वजह से यात्रियों का भारी दबाव अब रेलवे पर आ गया है.
रेलवे ने 37 ट्रेनों में जोड़े एक्स्ट्रा कोच
रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए देशभर की 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. इससे 114 एक्स्ट्रा ट्रिप्स चलेंगी, जिससे सीटों की उपलब्धता बढ़ सकेगी. सबसे अधिक कोच दक्षिणी रेलवे ने जोड़े हैं, जिसमें 18 ट्रेनों में क्षमता बढ़ाई गई है. वहीं उत्तरी रेलवे ने 8, वेस्टर्न रेलवे ने 4 और ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी राजेंद्रनगर-नई दिल्ली रूट पर 2AC कोच बढ़ाए हैं. ईस्ट कोस्ट, ईस्टर्न और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने भी कई ट्रिप्स में स्लीपर और AC कोच जोड़कर यात्रियों के लिए यात्रा सुविधा को सुगम बनाया है.
Indian Railways, in view of the surge in passenger demand following widespread flight cancellations, has taken extensive measures to ensure smooth travel and adequate availability of accommodation across the network. A total of 37 trains have been augmented with 116 additional… pic.twitter.com/ovDFWqG0VR
— ANI (@ANI) December 5, 2025
चार स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की जानकारी भी दी है. इनमें गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल, नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल स्पेशल, जम्मू क्षेत्र के लिए वंदे भारत स्पेशल और निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं. ये सेवाएं 6 दिसंबर से विभिन्न तारीखों में चलाई जा रही हैं, ताकि प्रभावित यात्रियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा मिल सके.
साबरमती लगाएगी चार फेरे
पश्चिम रेलवे ने भी अहमदाबाद और दिल्ली के बीच यात्रियों की जरूरत को देखते हुए साबरमती-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09497/09498) चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन कुल चार फेरे लगाएगी और रास्ते में जयपुर, अजमेर, अलवर, गुड़गांव सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. इसकी बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
रेल मंत्रालय का कहना है कि यह सारी व्यवस्था अचानक पैदा हुए यात्रा संकट में लोगों को भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध कराने के लिए है. रेलवे ने वेबसाइट पर यात्रा और कोच संबंधित सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई है, ताकि यात्रियों को समय पर सही सूचना मिल सके.
ये भी पढे़ं- ‘साप्ताहिक आराम’ बना था IndiGo के लिए विलेन! सरकार ने किया इंटरफेयर, DGCA ने क्रू रोस्टर का विवादित ऑर्डर लिया वापस
