Weather News: बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर देश के अलग-अलग राज्यों मे लोगों को लू और तपन से राहत मिलने वाली है. 8 मई को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत कई जगहों पर मौसम यू-टर्न लेने वाला है. मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली मौसम समाचार
दिल्ली में आज मौसम यू-टर्न लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे. गुरुवार को हल्की बारिश भी हो सकती है. राजधानी में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही खुशनुमा रहने वाला है. इसके अलावा 9 मई के लिए मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है.
MP के 26 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 26 जिलों में 8 मई को बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में ओले गिरने का अलर्ट है. वहीं, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ में खुशनुमा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 8 मई को मौसम खुशनुमा रहने वाला है. मौसम विभाग ने 12 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव में आज बादल छाए रहेंगे. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा कोरिया और मनेंद्रगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिनों तक तेज हवा और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
