Vistaar NEWS

राजा भैया की पत्नी का लखनऊ में ‘हाई वोल्टेज’ ड्रामा, देर रात बहन के घर काटा बवाल!

Lucknow News

राजा भैया और उनकी पत्नी

Lucknow News: लखनऊ में बीती रात एक ऐसा ड्रामा हुआ जिसने सबकी नींद उड़ा दी. बात है जनसत्ता दल के नेता और कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की. बताया जा रहा है कि भानवी सिंह देर रात अपनी बहन साध्वी सिंह के घर पहुंच गईं, लेकिन जब बहन ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने खूब हंगामा किया. हालात ऐसे बिगड़ गए कि साध्वी सिंह को पुलिस बुलानी पड़ी.

क्यों हुआ ये बवाल?

यह सारा वाकया लखनऊ के हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में हुआ. साध्वी सिंह का आरोप है कि उनकी बहन भानवी सिंह अक्सर उनके मां-बाप और उन्हें धमकाती रहती हैं. वजह है प्रॉपर्टी का विवाद. मंगलवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ जब भानवी सिंह अचानक उनके घर पहुंच गईं और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद भानवी सिंह को वापस भेजा गया.

पति से भी चल रहा है विवाद

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब भानवी सिंह विवादों में घिरी हैं. उनका अपने पति राजा भैया से भी पारिवारिक विवाद चल रहा है. उन्होंने अदालत में एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 1994 में शादी के बाद से ही करीब तीन दशक तक उन्हें घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार और पति के अवैध संबंधों का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, तलाक का यह मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: MP News: हेमंत खंडेलवाल होंगे एमपी बीजेपी के अध्यक्ष, आज होगा औपचारिक ऐलान

डांस बार और ‘रिश्तों’ के आरोप

हलफनामे में भानवी कुमारी ने राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राजा भैया अक्सर “डांस बार” जाते थे और कई महिलाओं के साथ उनके संबंध थे, जबकि उन्हें उनके साथ रहने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने 2016 की एक घटना का भी जिक्र किया है. यह सारा मामला बताता है कि राजा भैया के घर-परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, और अब यह विवाद सड़क पर आ गया है.

Exit mobile version