Vistaar NEWS

“विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर”, DGMO राजीव घई ने क्रिकेट की एनालॉजी से बताई भारतीय एयर डिफेंस की मजबूती

Rajiv Ghai and Virat Kohli

राजीव घई और विराट कोहली

Operation Sindoor: आज दिल्ली नें भारतीय सेना के तीनों डीजी ऑपरेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक बार फिर तीनों डीजी ऑपरेशन ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के बार में बात की. उन्होंने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूती बताने के लिए क्रिकेट की एनालॉजी का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बात की. उन्होंने कहा कि आज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सभी भारतीयों की तरह मैं भी उनकी का फैन हूं.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने एशेज सीरिज के उदहारण से भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को समझाया. उन्होंने कहा, “हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत मुश्किल है… 1970 के दशक में, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया, और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत बनाई – “राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी”. अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी.”

यह भी पढ़ें: ‘भय बिनु होय न प्रीत…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोली भारतीय सेना, पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश

एयर मार्शल एके भारती ने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की. उन्होंने कहा, “…हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियाँ समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. एक अन्य उपलब्धि स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है.”

Exit mobile version