Vistaar NEWS

‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है…’, श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह ने पाक को बताया भिखारी देश

Rajnath Singh

राजनाथ सिंह ने पाक को बताया भिखारी देश

Rajnath Singh: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आज पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे. यहां वे श्रीनगर के बादामी बाग छावनी गए यहां उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार और गोले के अवशेषों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की. इसके बाद उन्होंने जवानों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जवानों के प्रक्रम की तारीफ की, वहीं पाकिस्तान को भिखारी देश भी बताया.

‘हमने कर्म देखकर खात्मा किया’- रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में जवानों को संबोधित करते हुए ना-पाक को चेतावनी दी. उन्होंने कहा- ‘दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति इस बात पर बनी है कि पाक की तरफ से कोई नापाक हरकत नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ तो बात दूर तक जाएगी. पहलगाम में आतंकियों ने धर्म देखकर निर्दोष लोगों को मारा था. हमने उनका कर्म देखकर खात्मा किया, ये हमारा धर्म था.’

‘हमने उनकी छाती पर घाव दिए’- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है. 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है. आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया. उन्होंने भारत के माथे पर वार किया, हमने उनकी छाती पर घाव दिए हैं. पाकिस्तान के जख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ न होने दे.’

पाक को बताया भिखारी देश

जवानों को संबोधित करते हुए श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा- ‘रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है. अभी आपने सुना ही होगा, कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया. वहीं, दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सकें.’

IAEA की निगरानी में हो पाक के एटमी हथियार

सिंह ने पाक के एटमी हथियारों पर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे ग़ैर ज़िम्मेदाराना तरीक़े से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गईं हैं. आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और धूर्त राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA यानि (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में लिया जाना चाहिए.’

जवानों के प्रति आभार प्रकट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं.’

यह भी पढ़ें: “हमने 71 का बदला ले लिया…”, पीएम शहबाज शरीफ ने हांकी डींग, पिटाई के बाद भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान

रक्षा मंत्री ने आगे कहा- ‘मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया. आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा. आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं. लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है.’

Exit mobile version