Vistaar NEWS

‘सरकारी पैसे से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे नेहरू…’, राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, बोले – सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार का किया विरोध

Rajnath Singh Statement On Babri Masjid

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Rajnath Singh Statement On Babri Masjid: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर वडोदरा में ‘सरदार सभा’ ​​को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष थे. जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बाबरी मस्जिद मुद्दे पर सरकारी धन खर्च करने की बात कही, तो सरदार वल्लभभाई पटेल ने इसका विरोध किया. उस समय उन्होंने बाबरी मस्जिद को सरकारी धन से नहीं बनने दिया.

राजनाथ सिंह ने कहा, “नेहरू जी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का प्रश्न उठाया. तो सरदार पटेल ने स्पष्ट किया कि सोमनाथ मंदिर का मामला अलग था. वहां जनता ने 30 लाख रुपये दान दिए थे, एक ट्रस्ट बनाया गया था, और सरकारी धन का एक पैसा भी इस्तेमाल नहीं हुआ. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सरकारी धन से नहीं हुआ है. इसका पूरा खर्च इस देश की जनता ने उठाया है.”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “उस समय की कांग्रेस सरकार ने हर कीमत पर सरदार पटेल की महान विरासत को दबाने की कोशिश की. नेहरू जी ने स्वयं को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया, लेकिन सरदार पटेल के लिए कोई स्मारक नहीं बनाया. PM मोदी ने Statue of Unity का निर्माण कराकर सरदार पटेल को वह सम्मान दिया, जिसके वे वास्तविक हकदार थे.”

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने किया पलटवार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “वह सरकार में हैं, उन्हें कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने चाहिए. हमारे पास दस्तावेज हैं कि सरदार पटेल ने उनके (भाजपा के) पैतृक संगठन की मानसिकता के खिलाफ एक पत्र लिखा था और उस पर प्रतिबंध लगाया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार में बैठे लोग देश में इस तरह की झूठी बातें फैलाते हैं.”

Exit mobile version