Vistaar NEWS

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे बहस, विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे राजनाथ सिंह, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद!

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की विपक्ष मांग करता रहा है. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने इरादे साफ कर दिए थे कि मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों पर चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष की मांग ये भी है कि पीएम मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दें. इस बीच, अब सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा को लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. लोकसभा में इस मुद्दे पर सोमवार (28 जुलाई) को रक्षा मंत्री चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. उनके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस चर्चा में शामिल होंगे. साथ ही भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी की तरफ से चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं.

राज्यसभा में मंगलवार को होगी चर्चा

दूसरी तरफ, राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 29 जुलाई को चर्चा होगी. उच्च सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य मंत्री भाग लेंगे. राज्य सभा में पीएम मोदी भी ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे की चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: जब सेनाएं सफलता हासिल कर रही थीं, तब क्यों रोका ऑपरेशन सिंदूर? SP सांसद के सवालों का सरकार ने दिया जवाब

हम चर्चा के लिए पहले भी थे तैयार- रिजिजू

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष के कई सांसदों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का निवेदन किया और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार थे. हम चर्चा के लिए हमेशा तैयार थे, लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा और इस वजह से हम केवल 5 दिनों में एक ही विधेयक पास करा सके.

उन्होंने विपक्ष से सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करने की अपील भी की. वहीं पीएम मोदी के बयान वाली विपक्ष की डिमांड पर रिजिजू ने कहा कि सरकार की तरफ से स्पीकर कौन होगा, ये विपक्ष नहीं तय कर सकता है.

सीजफायर को लेकर भी हमलावर विपक्ष

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद सीजफायर के मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक रहा है. सदन के बाहर भी इन मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. सीजफायर के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भी विपक्ष ने हथियार के तौर पर सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की है. हालांकि, सरकार ने कई दफे यह साफ किया है कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान की तरफ से की गई थी, क्योंकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था.

Exit mobile version