Vistaar NEWS

मशहूर वकील उज्ज्वल निकम, इतिहासकार मीनाक्षी और हर्षवर्धन श्रृंगला समेत 4 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा, राष्ट्रपति मूर्मू ने किया नॉमिनेट

rajya_sabha_nomination

4 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा

Rajya Sabha Members List: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार मशहूर हस्तियों को नॉमिनेट किया है. इनमें मशहूर वकील उज्ज्वल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर का नाम शामिल हैं. यह नामांकन संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत किया गया है, जो राष्ट्रपति को विशिष्ट योगदान वाले व्यक्तियों को राज्यसभा में मनोनीत करने का अधिकार देता है.

जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए नॉमिनेट 4 सदस्य

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वकील उज्ज्वल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है. जानिए इन चारों हस्तियों के बारे में-

उज्ज्वल निकम

72 साल के उज्जवल निकम देश के मशहूर वकील हैं. उन्होंने 26/11 मुंबई हमले जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकारी वकील के रूप में अपनी विशेषज्ञता दिखाई है. उनकी कानूनी दक्षता ने उन्हें देशभर में ख्याति दिलाई.

हर्षवर्धन श्रृंगला

पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को विदेश नीति और कूटनीति में व्यापक अनुभव है. उन्होंने भारत के वैश्विक हितों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

मीनाक्षी जैन

डॉ. मीनाक्षी जैन एक प्रख्यात इतिहासकार हैं, जिन्होंने भारतीय इतिहास के क्षेत्र में गहन शोध और लेखन किया है.

सदानंदन मास्टर

सी. सदानंदन मास्टर केरल में शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं.वह राजनीतिक हिंसा का शिकार भी रह चुके हैं. इसके बाद भी सामाजिक कार्यों में उनकी प्रतिबद्धता अटल रही है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर भोपाल, इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल

नामांकन का उद्देश्य और नियम

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं, जिनमें 238 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से चुने जाते हैं, जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं. ये मनोनीत सदस्य साहित्य, विज्ञान, कला या सामाजिक सेवा में विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति होते हैं. इसका मकसद ऐसे विशेषज्ञों को संसद में प्रतिनिधित्व देना है, जो सामान्य चुनावों के जरिए संसद तक नहीं पहुंच पाते.

इतिहास में मनोनीत प्रमुख हस्तियां

आजादी के बाद से कई दिग्गजों को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है, जिनमें लता मंगेशकर, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी, जाकिर हुसैन, रवींद्र जैन, रेखा और सचिन तेंदुलकर जैसे नाम शामिल हैं. इन चार नए मनोनीत सदस्यों के शामिल होने से राज्यसभा में विभिन्न क्षेत्रों की विशेषज्ञता और मजबूत होगी.

Exit mobile version