Vistaar NEWS

राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी-मोहन भागवत ने लहराया धर्म ध्वज, CM योगी बोले- 500 वर्षों में कई पीढ़ियां बदली लेकिन आस्था टिकी रही

PM Modi Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan ceremony

अयोध्‍या में ध्‍वजारोहण समारोह में पीएम मोदी

Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: रामनगरी अयोध्या में आज मंगलवार, 25 नवंबर को ऐतिहासिक धर्म ध्वज समारोह आयोजित किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंदिर पहुंचकर अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराए. इस समारोह में स्वामी गोविंददेव गिरि, यूपी के राज्यपाल और सीएम भी शामिल हुए. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह भगवा ध्वज है, जो ज्योति के रंग, उगते सूरज के रंग का है, रंग त्याग और भक्ति का प्रतीक है. ध्वज 10 फीट ऊंचा, 20 फीट लंबा और त्रिकोणीय आकार का है.

सुधीर सिंह

पीएम मोदी बोले, “राम एक व्यक्ति नहीं, एक मूल्य हैं. अगर हमें 2047 तक विकसित भारत बनाना है, तो हमें अपने भीतर राम को जगाना होगा. इस संकल्प के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है.”

सुधीर सिंह

पीएम मोदी बोले, “हमें आने वाले 1000 साल के लिए भारत की नीव मजबूत करनी है.”

सुधीर सिंह

राम मंदिर के निर्माण में शामिल प्रत्येक श्रमिक, कारीगर, योजनाकार, वास्तुकार और कार्यकर्ता को बधाई देता हूं: PM मोदी

सुधीर सिंह

PM मोदी कहते हैं, “भगवा रंग, सूर्यवंश का चिन्ह, ‘ॐ’ शब्द और कोविदारा वृक्ष रामराज्य की महिमा का प्रतीक हैं. सत्य ही धर्म है. कोई भेदभाव या पीड़ा न हो, शांति और सुख हो. कोई गरीबी न हो, कोई असहाय न हो.”

सुधीर सिंह

पीएम मोदी बोले, “आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राम-मय है. हर राम भक्त के हृदय में द्वितीया संतोष है. सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों का दर्द आज शांत हो रहा है. सदियों का संकल्प आज पूरा हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है जिसकी अग्नि 500 ​​वर्षों तक प्रज्वलित रही.”

सुधीर सिंह

RSS सरसंघचालक मोहन भागवत बोले, “असंख्य लोगों ने एक सपना देखा, प्रयास किए, और बलिदान दिया. आज उनकी आत्मा तृप्त हो गई होगी.”

सुधीर सिंह

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य और पीढ़ियां बदल गईं. एकमात्र चीज जो नहीं बदली, वह थी आस्था. जब आरएसएस को नेतृत्व मिला, तो एक ही नारा प्रचलित था, ‘राम लला हम आएंगे. मंदिर वहीं बनाएंगे. लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’.”

सुधीर सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन.

सुधीर सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराए गए भगवा ध्वज और मंदिर में राम लला की मूर्ति के लघु मॉडल भेंट किए.

सुधीर सिंह

राम मंदिर अयोध्या में पीएम मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने लहराया धर्म ध्वज.

सुधीर सिंह

10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण त्रिभुजाकार ध्वज पर भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम का प्रतीक एक दीप्तिमान सूर्य की छवि अंकित है, जिस पर कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ ‘ओम’ अंकित है.

सुधीर सिंह

PM मोदी जल्द ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराएंगे.

सुधीर सिंह

पीएम मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रामलला गर्भ गृह में मौजूद.

सुधीर सिंह

श्री राम दरबार गर्भ गृह जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया.

सुधीर सिंह

PM मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की.

सुधीर सिंह

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए स्थानीय कलाकार पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ अभिनय दिखा रहे हैं.

सुधीर सिंह

श्रृंगवेरपुर धाम के श्रीश बाहुबली महाराज कहते हैं, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं अपने साथ गंगाजल लेकर आया हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी के लिए गंगाजल लाया हूं. मैं उन्हें ध्वजा पर अभिषेक करने के लिए यह जल दूंगा.”

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो.

सुधीर सिंह

राम लला की मूर्ति के कपड़े डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी ने कहा, “यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है. हम भाग्यशाली हैं कि इस समय में हमारा जन्म हुआ.”

सुधीर सिंह

पीएम नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण उत्सव में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे.

सुधीर सिंह

पूर्व भाजपा सांसद रामविलास दास वेदांती ने कहा, “सुल्तानपुर जेल में रहने के बाद जब दिल्ली में धर्म संसद हुई थी, तब मैंने रामलीला मैदान से घोषणा की थी कि जिस दिन राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा, उसी दिन भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा. आज मेरी घोषणा साकार होने का दिन है. आज प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्र की धर्म ध्वजा फहराने जा रहे हैं.”

सुधीर सिंह

तोताद्रि मठ जगद्गुरु स्वामी अनंताचार्य ने कहा, “ध्वज यह सूचना देता है कि यह मंदिर है, यह धार्मिक स्थल है, यह दूर से ही सूचना दे देता है. ध्वज सभी से ऊपर सिर ऊंचा रखता है, इसीलिए मंदिरों में या शुभ अवसरों और अच्छे कार्यों पर ध्वज फहराया जाता है.

सुधीर सिंह

हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास कहते हैं, “UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस मोहन भागवत के नेतृत्व में शिखर पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा, तो पूरा विश्व सनातन से भर जाएगा.”

सुधीर सिंह

CM योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए.

सुधीर सिंह

अयोध्या ध्वजारोहण के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई.

सुधीर सिंह

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है.

सुधीर सिंह

श्री राम की नगरी आज ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से खूबसूरती से सजाई गई है.


सुधीर सिंह

राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.

सुधीर सिंह

पीएम मोदी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, स्वामी गोविंददेव गिरि, यूपी के राज्यपाल और सीएम इस समारोह में शामिल होंगे.

सुधीर सिंह

अयोध्या में आज होने वाले ध्वजारोहण के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद.

सुधीर सिंह

यह एक ऐसे युग का दिन है जो इस धरती पर फिर कभी नहीं आएगा: गोरखपुर विहिप के संयुक्त सचिव सगुन श्रीवास्तव

सुधीर सिंह

हर कोई अपने मसीहा के दर्शन करने, उनका स्वागत करने, उन्हें बधाई देने और धन्यवाद देने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा है: विधायक अभय सिंह

Exit mobile version