Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर अयोध्या परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश की गई है. जानकारी के अनुसार शख्स मंदिर परिसर में डी-1 गेट से घुसा था और सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने मंदिर परिसर से कश्मीरी शख्स को हिरासत में लिया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जब युवक को नमाज पढ़ने के लिए रोका गया तो उसने एक संप्रदाय विशेष के नारे लगाए. इस दौरान वहां पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवक की पहचान अहमद शेख के रूप में हुई है, जो कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रशासन का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Complete ban on Non-Veg sales in Ayodhya Dham and Panchkoshi Parikrama Marg, online delivery also restricted. pic.twitter.com/4JXYqbSuhv
— ANI (@ANI) January 10, 2026
15 किलोमीटर के दायरे में नहीं मिलेगा नॉनवेज
इस बीच, प्रशासन ने अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग में नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यानी 15 किलोमीटर के दायरे में अब ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी प्रकार से नॉनवेज नहीं मंगा सकते हैं. प्रशासन का कहना है कि आस्था और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ेंः ‘हिजाब पहनने वाली बनेगी देश की PM’, ओवैसी के बयान पर भड़के नितेश राणे, बोले- बुर्का वाली ना पीएम बनेगी ना मेयर
शिकायत के बाद लगाई रोक
काफी समय से प्रशासन के पास शिकायतें मिल रही थीं कि पंचकोसी परिक्रमा के आसपास ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से नॉनवेज भोजन मंगाए जा रहे हैं. जिस पर रोक लगाई जाए. लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया है.
शराब दुकानों पर भी होगा एक्शन
प्रशासन ने बताया कि कुछ होटलों में न सिर्फ मांसाहारी भोजन बल्कि शराब भी परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए चेतावनी जारी की गई है, साथ ही अगर कोई इसका उल्लंघन करते पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार मांसाहार बेचने वाली दुकानों को हटा दिया गया है लेकिन अभी शराब दुकानों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है क्योंकि उसके लिए जिला प्रशासन की अनुमित लेने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. जल्द ही इस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
