Ram Mandir Bhagwa Flag Pakistan Reaction: श्रीराम नगरी अयोध्या में मंगलवार, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया. जिसके बाद से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें भारत में इस्लामोफोबिया के बढ़ने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दवाब के एक बड़े पैटर्न और मुस्लिम सांस्कृतिक, धार्मिक विरासत को खत्म करने की कोशिश को दिखाता है. विदेश मंत्रालय के इस बयान पर कंगना रनौत समेत कई नेताओं ने पलटवार किया है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा, “पाकिस्तान घबरा रहा है क्योंकि वे दिन-ब-दिन डूब रहे हैं. वे भीख का कटोरा बन गए हैं, और हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.”
#WATCH | Delhi: On Pakistan’s Ministry of Foreign Affairs' statement on flag-hoisting ceremony of Ram Temple, BJP MP Kangana Ranaut says, "… Pakistan is panicking because they are sinking day by day. They have become a begging bowl, and we are the third-largest economy and will… pic.twitter.com/HlxYLOFG52
— ANI (@ANI) November 26, 2025
बयान में क्या लिखा?
पाकिस्तान ने अयोध्या में राम मंदिर पर झंडा फहराए जाने के बाद बयान जारी किया है. जिसमें लिखा, “सदियों पुराने पूजा स्थल बाबरी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को फासीवादी विचारधाराओं से प्रेरित चरमपंथी भीड़ ने ध्वस्त कर दिया था. भारत में बाद की न्यायिक प्रक्रियाएं, जिनमें जिम्मेदार लोगों को बरी कर दिया गया और ध्वस्त मस्जिद स्थल पर मंदिर निर्माण की अनुमति दी गई, अल्पसंख्यकों के प्रति भारतीय राज्य के भेदभावपूर्ण रवैये को दर्शाती हैं.”
भारतीय मुसलमानों को बताया हाशिए पर
पाकिस्तान ने रोना रोते हुए कहा, “यह भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव के एक व्यापक पैटर्न और बहुसंख्यक हिंदुत्व विचारधारा के प्रभाव में मुस्लिम सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नष्ट करने के जानबूझकर किए गए प्रयासों को दर्शाता है. कई अन्य ऐतिहासिक मस्जिदें अब अपवित्रीकरण या विध्वंस के समान खतरों का सामना कर रही हैं, जबकि भारतीय मुसलमान लगातार बढ़ते सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हाशिए पर हैं.”
ये भी पढ़ेंः ‘प्राण जाए पर वचन न जाए…’ राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के बाद बोले पीएम मोदी
आगे कहा, ”पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, अभद्र भाषा और घृणा-प्रेरित हमलों का संज्ञान लेने का आह्वान करता है. संयुक्त राष्ट्र और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय निकायों को इस्लामी विरासत की रक्षा और सभी अल्पसंख्यकों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. पाकिस्तान, भारत सरकार से आग्रह करता है कि वह मुसलमानों सहित सभी धार्मिक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करके और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों के अनुसार उनके पूजा स्थलों की रक्षा करके अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करे.”
