Ramgopal Yadav on Vyomika Singh: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की चर्चा हर जगह हो रही है. मगर हाल ही मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने भी विवादित बयान दे दिया है. रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
राम गोपाल यादव ने कहा- ‘पाकिस्तान मान नहीं सकता है. जब सीजफायर हुआ तो सबके दिमाग में यह था कि ये मानेगा ही नहीं पाकिस्तान. आप देखना कि रोजाना आतंकी मारे जा रहे हैं कि नहीं मारे जा रहे. यह सब पाकिस्तान से आ रहे हैं. बस ये लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. ये तो केवल चुनाव के लिए यह सब करते हैं. सभी पॉलिटिकल पार्टियों को विश्वास में ले लीजिए. ये जो वहां पर जो लड़ रहे थे वो क्या बीजेपी के लोग थे. लेफ्टिनेंट कर्नाल सोफिया कुरैशी को इनके मंत्री गाली देते हैं. हाई कोर्ट ने एफआईआर करने का आदेश दिया है.’
सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, रामगोपाल यादव ने कहा- 'व्योमिका सिंह हरियाणा की चमार हैं'#vyomikasingh #ramgopalyadav #viralvideo #samajwadiparty pic.twitter.com/Vy03ccDrTr
— Vistaar News (@VistaarNews) May 15, 2025
सपा सांसद ने व्योमिका सिंह को लेकर बयान देते हुए पहले उनका नाम दिव्या सिंह लिया. उन्होंने कहा कि उनके बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं है कि वो कौन है. राम गोपाल यादव ने कहा- ‘व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव (दलित) हैं. यादव ने आगे कहा- एयर मार्शल एके भारती पूर्णिया के यादव हैं. तीनों ही PDA सेगमेंट से थे. एक को गाली दी गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है, एक को राजपूत समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया और दूसरे के बारे में, उन्हें कोई जानकारी नहीं है.’
यादव के विवादित बयान का वीडियो वायरल
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने मुरादाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव समुदाय से हैं और अगर उनकी जाति का पता होता तो बीजेपी नेता उनकी भी आलोचना करते. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई नेताओं और संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव के बयान को सेना और देश की अस्मिता का अपमान बताते हुए कहा- ‘सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता. प्रत्येक सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने इसे सपा की संकीर्ण मानसिकता और वोटबैंक की राजनीति का हिस्सा करार दिया है.
सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती, रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार #RamgopalYadav #CMYogi #BreakingNews #vyomikasingh #VistaarNews pic.twitter.com/yaGddxdThD
— Vistaar News (@VistaarNews) May 15, 2025
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी यादव की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कहा- ‘सोफिया कुरैशी हो या व्योमिका सिंह, ये भारत की बेटियां हैं. जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटना अस्वीकार्य है.’ इसके अलावा, बसपा प्रमुख मायावती और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी यादव के बयान को सेना के सम्मान के खिलाफ बताया.
सीएम पर रामगोपाल ने साधा निशाना
इधर, यादव ने दावा किया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है. यादव ने एक्स पर लिखा- ‘उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहाँ धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जारहे हों, जाति धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग्स कीजातीं हो ऐसी विकृत मानसिकता (corrupt mentality) के लोगों के वारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था की कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए इसलिए गाली दी गयीं, विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दीं गयीं अगर इन गाली वाजों को ये पता चल जाता की व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों को भी गालियाँ देने से बाज नहीं आते.
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहाँ धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर…
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) May 16, 2025
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ब्रह्मोस की हुंकार से दहला पाकिस्तान, 15 मिसाइलों ने तबाह किए पाक के 11 एयरबेस
यादव ने आगे कहा- ‘मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिस मुख्य मंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हों उन्होंने मेरा पूरा बयान बगैर सुने ही ट्वीट कर दिया. जिन मीडिया चैनलों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर लिया था, उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं क्योंकि उन पर सत्ता पक्ष के अलावा किसी को विश्वास नहीं.’
