Ramnavmi: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर अयोध्या, वाराणसी से लेकर दिल्ली-कोलकाता समेत कई शहरों में सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.
रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं. आज सरयू तट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है, जो रामनवमी के मौके पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अयोध्या में आज समारोह का आयोजन हो रहा है. रामनगरी को फूल-पत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य द्वार और राम मंदिर को भी सजाया गया है.
यूपी के 42 शहरों में अलर्ट
यूपी के 42 शहरों में रामनवमी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन इन जिलों में अलर्ट पर है. अयोध्या SSP राजकरण नय्यर ने कहा, “रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, इसलिए हमने क्षेत्र को विभिन्न जोन और सेक्टर में विभाजित किया है. ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, इनका इस्तेमाल यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जा रहा है.”
#WATCH | अयोध्या, यूपी: रामनवमी के अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। pic.twitter.com/Au1XM13ist
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2025
बंगाल और झारखंड में अलर्ट
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन नवमी के अवसर पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं कोलकाता में पांच बड़े जुलूसों सहित 50 से अधिक रामनवमी के जुलूस निकाले जाने वाले हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राम नवमी के मद्देनजर गिरिडीह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
