Vistaar NEWS

दो पत्नियों के विवाद में फंसा पति, 3-3 दिन दोनों के पास रहेगा, रविवार को Week Off, पंचायत का अनोखा फैसला

Ajeemnagar Police station

अजीम नगर थाना (फाइल फोटो)

Rampur News: कभी-कभार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसे कोर्ट को सुलझानें में सालों लग जाएं. वहीं पंचायत इसे मिनटों में अजीबोगरीब फैसला देकर सुलझा देती है. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है. वहीं जिन लोगों ने दो शादियां कर रखी हैं, उनको चिंता सताने लगी है. जानिए क्या है मामला और पंचायत ने क्या फैसला दिया कि दोनों पक्ष राजी हो गए?

रामपुर जिले के अजीम नगर थाने के नगरिया अखिल गांव में एक शख्स ने दो शादियां कर रखी थीं और दोनों पत्नियों के साथ रहता था. अचानक से दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पत्नियां थानें पहुंच गईं. वहां पर अपनी-अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा. पुलिस ने दोनों की बातों को सुनते हुए पति को भी थाने बुला लिया. इस दौरान पंचायत भी बैठी, जिसमें अजीबोगरीब फैसला लिया गया.

पति को मिलेगी 1 दिन की छुट्टी

पंचायत ने तीनों की बातों को सुनते हुए फैसला सुनाया कि पति तीन दिनों तक एक पत्नी के पास और तीन दिनों तक दूसरी पत्नी के पास रहेगा, इसके बाद 1 दिन की छुट्टी रहेगी. इसकी जानकारी खुद मोहम्मद रफी ने दी. उसने बताया कि घरेलू विवाद के बाद दोनों पत्नियां थाने चली गईं, जहां पंचायत होने के बाद बीच का रास्ता निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ेंः सुनिधि चौहान का गोवा में लाइव कॉन्सर्ट, नहीं गा पाएंगी ये गाने, जानें वजह 

मिनटों में पंचायत ने किया फैसला

Exit mobile version