Rashtra Prerna Sthal: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का गुरुवार दोपहर 2:30 बजे उद्घाटन करेंगे. इस परिसर में अटल बिहारी के साथ ही जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची प्रतिमाएं हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2:30 बजे लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा. यहां अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं. इसके साथ ही एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी विकसित किया गया है, जहां राष्ट्र निर्माण में इन दूरदर्शी नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.”
232 की लागत से बनकर हुआ तैयार
लखनऊ में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल लगभग 65 एकड़ में फैला है, जिसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यहां पर तीन विभूतियों (पूर्व पीएम अटल बिहारी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय) की प्रतिमाएं लगाई गई हैं. तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर 21 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. दिसंबर 2022 में इसके निर्माण की नींव रखी गई थी, जो आज बनकर लोकार्पण के लिए तैयार है.
देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2:30 बजे लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। यहां… pic.twitter.com/ssmmeQORxF
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2025
किसने बनाई प्रतिमा?
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार माटू राम ने किया है तो वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा मूर्तिकार राम सुतार ने 65 फीट ऊंचीं बनाई है, जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था. दोनों मूर्तिकार देश में कई बड़ी मूर्तियों का निर्माण कर चुके हैं.
98 हजार स्क्वायर फीट में फैला है म्यूजियम
कमल की आकृति में विकसित विशाल परिसर बनाया गया है, जिसमें म्यूजियम है. यह लगभग 98 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. यह दूर से देखने पर बिल्कुल कमल के फूल जैसा दिखाई देता है. इस म्यूजियम में डिजिटल और इमर्सिव टेक्नालॉजी का उपयोग किया गया है. म्यूजियम में 5 गैलरीज और 5 कोर्टयार्ड बनाया गया है. दो कमरों में तीनों नेताओं के जीवन पर आधारित ओरिएंटेशन फिल्में दिखाई जाएंगी. पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद यह परिसर आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में ठाकुरों के ‘कुटुंब’ के बाद अब बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायकों का ‘सहभोज’, क्यों बढ़ी है हलचल?
3 हजार क्षमता का एम्फीथिएटर
राष्ट्र प्रेरणा स्थल स्मारक में 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता के हिसाब से एम्फीथिएटर तैयार किया गया है. इसके अलावा एक मेडिटेशन हॉल, एक म्यूजिक ब्लॉक, एक योगा सेंटर, हेलीपैड और 2 लाख से अधिक लोगों की क्षमता वाला एक रैली ग्राउंड भी बनाया गया है. कैम्पस के अंदर भारत माता की 10 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगाई गई है.
