Indian Air Force Day 2025: इस साल भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया. 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर डिनर का आयोजन किया गया, जिसके मेन्यू में पाकिस्तानी शहरों के नाम पर व्यंजनों के नाम रखे गए. IAF द्वारा पाक के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला यह मेन्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
IAF का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल
IAF के मेन्यू में मुख्य व्यंजन के तौर पर ‘रावलपिंडी’ चिकन टिक्का मसाला से लेकर ‘बहावलपुर’ नान तक शामिल है. IAF के डिनर मेन्यू में पाकिस्तानी शहरों के नाम पर रखे गए हैं, जिसमें ‘रावलपिंडी’ चिकन टिक्का मसाला, ‘रफीकी’ रारा मटन, ‘बोलारी’ पनीर मेथी मलाई, ‘सुक्कुर’ शाम सवेरा कोफ्ता, ‘सरगोधा’ दाल मखनी, ‘जैकबादाद’ मेवा पुलाव और ‘बहावलपुर’ नान शामिल हैं.
Rawalpindi Chicken Tikka Masala with Bahawalpur Naan. Muridke Meetha Paan.🤣🤣🤣 pic.twitter.com/kxLcES85qe
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 9, 2025
वहीं, इस मेन्यू में स्वीट में ‘बालकोट’ तिरमिसू, ‘मुजफ्फराबाद’ कुल्फी फालूदा और ‘मुरीदके’ मीठा पान शामिल रहा.
वायरल हुआ मेन्यू
भारतीय वायु सेना के डिनर का ये मेन्यू अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मेन्यू में वह सभी पाकिस्तानी शहरों के नाम शामिल हैं, जो भारतीय वायु सेना के लिए ऐतिहासिक महत्व रखते हैं. दरअसल, साल 2019 में ये सभी शहर ऑपरेशन बंदर और इस साल हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की हवाई हमलों के निशाने पर थे.
BJP ने दी प्रतिक्रिया
IAF के इस मेन्यू कार्ड पर BJP ने भी प्रतिक्रिया दी है. BJP ने इसे शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नया भारत’ और ‘घर में घुस के मारेंगे’ के नारे का जिक्र किया. BJP ने सोशल मीडिया में कहा कि अब तो भारतीय वायु सेना के मेन्यू से भी एक नए भारत की झलक मिल रही है.
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर मेन्यू को शेयर करते हुए लिखा- ‘व्यंजन परोसने से लेकर न्याय परोसने तक, अब तो IAF का मेन्यू भी एक नया न्यू नॉर्मल बता रहा है! वो दिन गए जब 26/11 हुआ था और पी चिदंबरम के अनुसार, विदेशी शक्तियों द्वारा कोई कार्रवाई की अनुमति नहीं थी. अब यह एक नया मॉडल है. घर में घुस कर मारो.’
