UPSC Result: उन्नाव की 2 बेटियों ने UPSC में कमाल कर दिया. सगी बहनों ने सिविल परीक्षा में सफलता पाई है. बड़ी बहन सौम्या मिश्रा ने 18वीं और छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने परीक्षा में 253वीं रैंक हासिल की है. सौम्या इसके पहले 2022 में PCS परीक्षा भी पास कर चुकी हैं और इस समय मिर्जापुर में अपर जिला सूचना अधिकारी (ADIO) के पद पर तैनात हैं. वहीं पुरवा के अजयपुर गांव के रहने वाले राघवेंद्र मिश्रा अपनी बेटियों की शानदार उपलब्धियों पर बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि छोटी बेटी ने बड़ी बेटी से ही प्रेरणा लेकर ये लक्ष्य हासिल किया है.
दिल्ली में पली-बढ़ी हैं सौम्या
UPSC परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल करने वाली सौम्या मिश्रा ने दिल्ली में ही पली-बढ़ी हैं. सौम्या के पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और मां रेनू मिश्रा हाउस वाइफ हैं. सौम्या ने पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से उन्होंने IAS बनने का सपना साकार किया. वहीं उनकी छोटी बहन समुघा ने भी अपनी बड़ी बहन से प्रेरणा ली और UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की. जबकि छोटा भाई साश्वत मिश्रा अभी ग्रेजुएशन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: ‘श्रीनगर के किराए में ना हो इजाफा’, सरकार की एडवाइजरी; कैंसिलेशन-रिशेड्यूलिंग चार्ज भी हटाए
2022 में PCS की परीक्षा पास की थी
UPSC में सफलता पाने से पहले सौम्या 2022 में PCS की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं और इस समय मिर्जापुर में अपर जिला सूचना अधिकारी (ADIO) के पद पर तैनात हैं. हालांकि UPSC के पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. वहीं अपनी बड़ी बहन के अंदर सिविल सर्विसेज के लिए जुनून देखकर छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने भी UPSC की तैयारी की. सुमेघा ने खूब मन लगाकर पढ़ाई की और UPSC में 253वीं रैंक शानदार सफलता हासिल की.
