Vistaar NEWS

15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक… पकड़े गए बांग्लादेशी घुसपैठिए, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज!

Red Fort Security Breach

लाल किला

Red Fort Security Breach: दिल्ली का लाल किला, वो ऐतिहासिक इमारत, जहां हर साल 15 अगस्त को तिरंगा लहराता है और प्रधानमंत्री की गूंजती आवाज देशवासियों के दिलों को जोश से भर देती है. लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले लाल किले की सुरक्षा में ऐसी चूक हुई कि हर कोई हैरान रह गया. 4 अगस्त 2025 को दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को धर दबोचा, जो किले के परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. और तो और, इस घटना ने एक और बड़े सुरक्षा लैप्स को उजागर किया, जिसके चलते सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

लाल किले में क्या हुआ?

बात 4 अगस्त 2025 की है. लाल किले की ऊंची-ऊंची दीवारों के बीच सुरक्षा अपनी चरम सीमा पर थी. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर थीं, और पुलिस-प्रशासन हर छोटी-बड़ी चीज पर नजर रखे हुए था. तभी, लाल किले के गेट पर कुछ संदिग्ध हलचल हुई. पांच युवक, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच थी, किले में दाखिल होने की कोशिश करते पकड़े गए. दिल्ली पुलिस ने इन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं और भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज मिले, और पता चला कि ये दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे. लेकिन सवाल ये था कि ये लोग लाल किले जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में क्या करने आए थे? क्या ये बस जिज्ञासा थी, या इसके पीछे कोई बड़ा मंसूबा? दिल्ली पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इनके इरादों का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: 5 अगस्त की तारीख और अमित शाह पर सभी की नजरें… क्या बड़े फैसले का आ गया है ‘सही वक्त’?

सुरक्षा में चूक का डबल झटका

हर साल अगस्त में यहां सुरक्षा इतनी सख्त होती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. कई स्तरों की चेकिंग, ड्रिल्स, और हाई-टेक निगरानी होती है. लेकिन इस बार, एक और घटना ने सबको चौंका दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ड्रिल के दौरान सिविल ड्रेस में किले में घुसने की कोशिश की. उनके बैग में था एक डमी बम! और चौंकाने वाली बात? वो बिना किसी रोक-टोक के अंदर घुस गए. ये लाल किले की सुरक्षा में एक गंभीर चूक थी. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार सात पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. इतने बड़े मौके पर, जब देश की नजरें लाल किले पर टिकी होती हैं, छोटी सी चूक भी कितनी भारी पड़ सकती है.

15 अगस्त का कनेक्शन

15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हैं. इस दिन लाखों लोग टीवी पर इस पल को देखते हैं, और दुनिया भर में भारत की ताकत का प्रदर्शन होता है. यही वजह है कि अगस्त शुरू होते ही लाल किले की सुरक्षा को अभेद्य किले की तरह तैयार किया जाता है. ड्रोन, सीसीटीवी, और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी हर कोने पर नजर रखते हैं. लेकिन इस बार की घटनाएं एक चेतावनी हैं कि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा खतरा बन सकती है.

Exit mobile version