Vistaar NEWS

जब रेखा गुप्ता और अलका लंबा ने साथ ली थी शपथ, कांग्रेस नेता ने शेयर की सालों पुरानी तस्वीर

CM Rekha Gupta and Alka Lamba

कांग्रेस नेता अलका लंबा ने रेखा गुप्ता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की

CM Rekha Gupta: एक ओर जहां दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में सीएम बनी रेखा गुप्ता को लोग सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं, उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस नेता अलका लंबा ने रेखा गुप्ता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. छात्र जीवन से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली रेखा गुप्ता एक समय में अलका लांबा के साथ एक मंच पर शपथ ले चुकी हैं.

अलका लंबा का पोस्ट वायरल

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जो उनके छात्र राजनीति के दिनों की यादों को ताजा कर रही हैं. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘1995 की यह यादगार तस्वीर – जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी. मैंने NSUI से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी. रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं कि मां यमुना स्वच्छ होंगी और बेटियां सुरक्षित हैं.’

छात्र राजनीति से की शुरुआत

साल 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही रेखा गुप्ता ने छात्र राजनीति में कदम रखा था. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रहीं और 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष भी बनीं. इसके बाद साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुने जाने के बाद, उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालय, पार्क और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल, स्लिप में रोहित शर्मा ने टपका दिया कैच, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता बीजेपी के वादों को पूरा करने में जुटने वाली हैं. बता दें कि सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.

Exit mobile version