Vistaar NEWS

‘असली काटने वाले तो संसद में…’, कुत्ते को लेकर पार्लियामेंट पहुंचीं सांसद रेणुका चौधरी के बयान पर बवाल, भड़की BJP

Renuka Chowdhary enters Parliament with pet dog; video goes viral

कांग्रेस सांसद कुत्ते को लेकर संसद पहुंचीं.

Parliament Viral Video Renuka Chowdhary: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू है. शुरुआत से ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. जहां विपक्ष एसआईआर के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास की. वहीं विपक्ष की कांग्रेस पार्टी से सांसद रेणुका चौधरी का एक अनोखा कारनामा देखने को मिला. सांसद अपने साथ गाड़ी में पालतू कुत्ते को लेकर पहुंची. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर पहुंचा तो बवाल मच गया. भाजपा ने इसको लेकर संसद की गरिमा से खिलवाड़ करने और कार्रवाई करने की मांग की है.

इस विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “कोई कानून है क्या? मैं जा रही थी. एक स्कूटर एक कार से टकरा गया. एक छोटा सा पिल्ला सड़क पर घूम रहा था. मुझे लगा कि उसे टक्कर लग जाएगी तो मैंने उसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया. कार चली गई, और कुत्ता भी चला गया तो इस बहस का क्या मतलब है?”

ये भी पढ़ेंः SIR फॉर्म में भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकती है जेल! 1 साल की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं: सांसद

इसके अलावा सांसद रेणुणा ने भी एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, “असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं. वे सरकार चलाते हैं. हम एक मूक जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है. क्या सरकार के पास और कोई काम नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और कहा कि इसे घर पर ही रखो. हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज काटते हैं।”

संसद की गरिमा से खिलवाड़: BJP सांसद

बता दें, रेणुका चौधरी तेलंगाना से कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. उनके इस कदम पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह संसद की गरिमा से खिलवाड़ है, जो गलत है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. विशेषाधिकार का मतलब दुरुपयोग नहीं होता.

Exit mobile version