Republic Day 2025: भारत में आज 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. तिरंगा फहराने के बाद कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं के हेलिकॉप्टर ने आसमान से फूल बरसाए और परेड की शुरुआत की. पहली बार तीनों सेना की संयुक्त झांकी देखने को मिली.
पहली बार जल-थल और आकाश सेना की एक साथ झांकी
इस साल परेड में पहली बार तीनों सेना (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की संयुक्त झांकी हुई. इस झांकी के जरिए सशस्त्र बलों के बीच तालमेल को दर्शााया गया. झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया गया, जिसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ थल, जल और वायु में समन्वित अभियान का प्रदर्शन किया गया. तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ रहा.
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली झांकी सेना की टुकड़ी 61 कैवेलरी की रही. यह दुनिया की एकमात्र एक्टिव घुड़सवार सेना रेजिमेंट है. कर्तव्य पथ पर पैदल सेना की टुकड़ी ने परेड की. इस दौरान साथ में ऑल-टेरेन व्हीकल चेतक भी नजर आया. इसके बाद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, बजरंग और व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम, ऐरावत रहे. परेड में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (हैवी) ‘नंदीघोष’ और क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (मीडियम) ‘त्रिपुरांतक’ की झलक भी देखने को मिली.
कर्तव्य पथ पर भारतीय सशस्त्र बल के दिग्गजों ने ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ थीम पर मार्च किया. इसके अलावा ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और प्रगति’ विषय के अंतर्गत कमांडेंट (जेजी) गोनिया सिंह और कमांडेंट (जेजी) साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तटरक्षक बल की झांकी नजर आई.
