Delhi Police: पूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सेना के द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी सेनाओं के प्रमुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई हस्तियां शामिल होती हैं. इसलिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है. कई खुफिया एजेंसियां भी इसके पीछे काम कर रही हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर जारी कर दिया, जिसमें 6 आतंकियों की फोटो लगाई है. पोस्टर में दिल्ली का भी एक आतंकी शामिल है. दिल्ली के आतंकी मोहम्मद रेहान पर आरोप है कि वह अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने एक बार फिर उसकी तलाश तेज कर दी है.
जानकारी के अनुसार आतंकी मोहम्मद रेहान को पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसे काफी समय से ढूंढ रही हैं. इसके बावजूद भी वह एजेंसियों के हाथ नहीं लगा. अब 26 जनवरी आ गई है, ऐसे में कोई अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके, इसके लिए उसकी तलाश फिर तेज कर दी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पुलिस ने दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई है. दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड आतंकियों में इसका नाम शामिल है.
#WATCH दिल्ली पुलिस 2026 के गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों के तहत AI-इनेबल्ड स्मार्ट ग्लासेस का इस्तेमाल करेगी। pic.twitter.com/G0p4KYIErn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2026
10,000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा
- गणतंत्र दिवस की तैयारियों के साथ ही दिल्ली में बहुत सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कर्तव्य पथ के आसपास के इलाकों को भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. गणतंत्र दिवस पर करीब 10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे.
- इसके अलावा पूरे इलाके की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो सके. चेहरा पहचानने के लिए कई एडवांस्ड तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं सिमरन बाला? गणतंत्र दिवस पर पहली बार CRPF की पुरुष टीम को करेंगी लीड
कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?
दिल्ली के कर्तव्य पथ की सुरक्षा व्यवस्था कई लेयर में की गई है. जैसे एंटी-ड्रोन यूनिट हवा से नजर रखेगी. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. पैदल चलने वालों को कम से कम तीन बार मेटल डिटेक्टर से चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. AI और FRS सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में अगर कोई भी संदिग्ध या क्रिमिनल बैकग्राउंड वाला व्यक्ति दिखेगा तो अलर्ट मिल जाएगा,
