Vistaar NEWS

Bye Election Result: 8 विधानसभा सीटों में BJP और कांग्रेस के खाते में 2-2, AAP को मिली एक, जानिए कहां पर किसने बाजी मारी

BJP candidate Devyani Rana and Congress candidate Pramod Jain won.

बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन ने जीत दर्ज की.

Bye Election Result: देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम आ गए हैं. इन 8 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को 2-2 सीटें मिली हैं. जबकि आम आदमी पार्टी, पीडीपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, मिजो नेशनल फ्रंट को एक-एक सीट मिली है. बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद उपचुनावों में 2 सीटें जीतना कांग्रेस के लिए राहत देने वाली की खबर है.

कांग्रेस ने राजस्थान में BJP से छीनी सीट

कांग्रेस ने उपचुनावों में राजस्थान की अंता और तेलंगाना की जुबली विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. राजस्थान में अंता सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को शिकस्त दी. प्रमोद जैन को 69571 वोट मिले, वहीं मोरपाल सुमन 53956 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना 53800 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

वहीं तेलंगाना की जुबली सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव ने भारतीय राष्ट्र समिति की मंगति सुनिता गोपीनाथ को हराकर जीत दर्ज की है. नवीन यादव को 98988 वोट मिले जबकि मंगति सुनिता गोपीनाथ को 74259 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा.

BJP ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की

विधानसभा के उप चुनावों में बीजेपी ने भी 8 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर बीजेपी की देवयानी राणा ने नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को शिकस्त दी है. जबकि ओडिशा की नुआपाड़ा की सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

पीडीपी और जेएमएम ने भी जीती एक-एक सीट

वहीं पंजाब की तरनतारन सीट पर हुए उप चुनावों में आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने जीत दर्ज की है. संधू ने शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर को हरा दिया. जबकि झारखंड की घाटशिला पर जेएमएम के सोमेशचंद्र सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को शिकस्त दी है. वहीं जम्मू कश्मीर की बडगाम सीट पर पीडीपी के अगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अगा सैयद महमूद अल मोसावी को हराकर जीत दर्ज की. जबकि मिजोरम की डंपा सीट पर एमएनएफ के डॉ आर. लालथांगलियाना ने बाजी मार ली.

8 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का रिजल्ट

राज्यविधानसभा क्षेत्रविजयी प्रत्याशी (पार्टी)प्रमुख प्रतिद्वंदी (पार्टी)
राजस्थानअंताप्रमोद जैन (कांग्रेस)मोरपाल सुमन (बीजेपी)
तेलंगानाजुबली हिल्सनवीन यादव (कांग्रेस)मंगति सुनिता गोपीनाथ (बीआरएस)
जम्मू‑कश्मीरनगरोटादेवयानी राणा (बीजेपी)हर्ष देव सिंह (नेशनल पैंथर्स पार्टी)
जम्मू‑कश्मीरबडगामअगा सैयद मुंतजिर मेहदी (पीडीपी)अगा सैयद महमूद अल मोसावी (एनसी)
ओडिशानुआपाड़ाजय ढोलकिया (बीजेपी)घासी राम मझी (कांग्रेस)
पंजाबतरनतारनहरमीत सिंह संधू (आप)सुखविंदर कौर (शिरोमणि अकाली दल)
झारखंडघाटशिलासोमेश चंद्र सोरेन (जेएमएम)बाबूलाल सोरेन (बीजेपी)
मिज़ोरमडंपाडॉ. आर. लालथांगलियाना (एमएनएफ)वानलालसैलोवा (जेडपीएम)

ये भी पढ़ें: प्रचंड बहुमत के बाद भी नीतीश कुमार के CM बनने पर सस्पेंस! विनोद तावड़े के बयान के बाद लगने लगी अटकलें

Exit mobile version