UP News: गोरखपुर के पादरी बाजार क्षेत्र में शुक्रवार, 25 जुलाई की सुबह एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया. आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक और रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल सुबह करीब 5:30 बजे अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग करने के लिए निकले थे. लेकिन सुबह 9 बजे तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
फिरौती में मांगे 1 करोड़ रुपये
सुबह करीब 10 बजे अशोक जायसवाल की पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उन्होंने अशोक जायसवाल का अपहरण कर लिया है और उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. कॉल के दौरान अपहरणकर्ताओं ने अशोक से बात भी कराई, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई. इस कॉल ने परिजनों को और अधिक परेशान कर दिया.
12 घंटे में पुलिस ने किया बरामद
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अशोक जायसवाल की सकुशल बरामदगी के लिए 6 टीमों का गठन किया और उन्हें बरामद कर लिया. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला किसी लेन-देन या व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अपहरण की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू की गई.
घटना में प्रयोग की गई एक गाड़ी भी जब्त किया गया. तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने रेलवे स्टेडियम से अशोक के घर तक के रास्ते में लगे सभी CCTV फुटेज खंगाले और वॉट्सऐप नंबर की आईपी ट्रेसिंग के साथ मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की. महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया और तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया. अशोक को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, यह मामला किसी पुराने लेन-देन या व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, परिजनों ने बताया कि अशोक जायसवाल का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी, जिससे यह मामला अभी भी रहस्यमय बना हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और कॉल करने वाले नंबर की ट्रेसिंग के जरिए अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.
जल्द सुलझेगा मामला
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और अशोक जायसवाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
