RJD symble to candidate: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जबरदस्त सियासत और रोमांच देखने को मिल रहा है. महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पार्टी ने प्रत्याशियों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुद 4 कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा है. महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही आरजेडी के इस तरह प्रत्याशियों को सिंबल देने से महागठबंधन में एक बार फिर रार की झलक दिखने लगी है.
इन नेताओं को दिया टिकट
आरजेडी ने मनेर विधानसभा सीट से अपने मजबूत नेता भाई वीरेंद्र को एक बार फिर मैदान में उतारा है. वहीं मसौढ़ी सीट से रेखा पासवान पर भरोसा जताया है. वहीं संदेश विधानसभा सीट से दीपू सिंह और बेगूसराय की मटिहानी सीट से बोगो सिंह को लालू प्रसाद यादव ने खुद टिकट दिया है.
दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कल यानी मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है. जिसमें महागठबंधन के तहत मिलने वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगा. बताया जा रहा है कि ये बैठक दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
महागठबंधन में नहीं हो पा रही सीट शेयरिंग
उधर, महागठबंधन में सीट बंटवारे का सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से कम नहीं. आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव गठबंधन को एकजुट रखने की जद्दोजहद में जुटे हैं, लेकिन मुकेश सहनी की वीआईपी (VIP) और कांग्रेस के बीच तनातनी थम नहीं रही. सहनी, न सिर्फ ज्यादा सीटें मांग रहे हैं, बल्कि डिप्टी सीएम का पद भी ठोक रहे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने तंज कसा, “महागठबंधन का स्वास्थ्य खराब है, डॉक्टर से इलाज करवाने जा रहा हूं.”
