RJD leader Qari Shoaib: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी ने तापमान बढ़ा रखा है. इस कड़ी में अब आरजेडी एमएलसी कारी शोएब का नाम भी जुड़ गया है. आरजेडी नेता के बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. कारी शोएब ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो वक्फ कानून वापस ले लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से किया दावा
शनिवार को खगड़िया जिले के गोगरी विधानसभा में तेजस्वी की जनसभा का आयोजन हुआ था. इस दौरान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरेजडी एमएलसी कारी शोएब ने बड़ा दावा कर दिया. कारी शोएब ने कहा, ‘जो लोग वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं, उनका इलाज करना है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो हम वक्फ कानून को खत्म कर देंगे. दोस्तों मैं समाज के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के बहकावे में ना आएं. जिन लोगों ने बिल का समर्थन किया है उनका इलाज करना है. जेडीयू और लोजपा भी विरोधी हैं. बिहार और देश को बचाने के लिए लालटेन जीत दिलवाइए. यहां सिर्फ मोहब्ब और भाईचारे की सरकार होगी.’
तेजस्वी यादव ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
वहीं कारी शोएब के बयान पर पार्टी के कई लोग असहज दिखे. तेजस्वी यादव ने भी कारी के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सिर्फ चुनावी मुद्दों पर बात की. तेजस्वी ने विकास, शिक्षा और रोजगार पर बात की. हालांकि कारी के भाषण के दौरान उनके समर्थकों ने जमकर तालियां बजाई.
BJP बोली- यही तो जंगल राज है
वहीं कारी शोएब के दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘आरजेडी के मंच से ऐलान हुआ अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून खत्म कर देंगे. कानून तो रहेगा लेकिन जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ है. यही तो है राजद का जंगलराज है.’
आरजेडी के मंच से ऐलान — अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक़्फ़ क़ानून ख़त्म करेंगे।
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 25, 2025
कानून तो रहेगा लेकिन जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ़ है। यही तो है राजद का जंगलराज। pic.twitter.com/5SNWkAeru1
ये भी पढे़ं: पक्षी से टकराया Air India का विमान, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, नागपुर से दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान
