Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात 10 सितंबर को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने राजकुमार राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना ने बिहार में बढ़ते अपराध और कमजोर कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है.
10 सितंबर की देर शाम पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में RJD नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय पर दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हमला किया. राजकुमार राय अपनी गाड़ी से घर के पास पहुंचे थे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जान बचाने के लिए राजकुमार राय पास के एक होटल में घुस गए, लेकिन अपराधी उनका पीछा करते हुए होटल के अंदर तक घुसे और छह गोलियां दागीं. इस हमले में राजकुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया और FSL की टीम भी जांच कर रही है. पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि मृतक राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर के निवासी थे और RJD के सक्रिय नेता थे. इसके साथ ही वे जमीन कारोबार से भी जुड़े थे. पुलिस के मुताबिक, उनकी हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद या राजनीतिक रंजिश हो सकता है, हालांकि परिजनों ने किसी निजी दुश्मनी से इनकार किया है.
RJD समर्थकों में आक्रोश
राजकुमार राय की हत्या के बाद स्थानीय लोगों और RJD समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की और सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस घटना ने पटना में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. RJD नेताओं ने नीतीश कुमार सरकार पर अपराध नियंत्रण में नाकामी का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम फेल, दिल्ली से आ रही फ्लाइट की भोपाल में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं
पटना में हाल के महीनों में हत्याओं की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. जुलाई में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका, रेत कारोबारी रामकांत यादव और वकील जितेंद्र महतो की हत्या ने शहर में असुरक्षा की भावना को बढ़ाया है. इसके अलावा, पिछले साल सितंबर महीने में बीजेपी नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की लूट के दौरान हत्या भी काफी चर्चा में रही थी. ये घटनाएं बिहार में कानून-व्यवस्था की कमजोर स्थिति को दर्शाती हैं.
