Vistaar NEWS

पैसे बांटने वाली नीतीश सरकार की इस योजना पर भड़की RJD, रोक लगाने के लिए EC के पास पहुंची

Manoj Jha

मनोज झा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सीधे खाते में पैसे भेजने पर RJD सांसद मनोज झा ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर 2025 को महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. इसके बावजूद अगली किश्त 7 नवंबर को जारी करेंगे, जो दूसरे चरण की वोटिंग से 4 दिन पहले है. यह चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ता है.

मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र में लिखा कि चुनाव के दौरान नकद वितरण मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है। इसलिए इस पर रोक लगाई जाए. यह आदर्श आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन है, जो निष्पक्ष चुनाव आयोग की भावना के खिलाफ है. इस पर पत्र लिखते हुए मनोज झा ने तुरंत कार्रवाई करने और शिकायत की लिखित पुष्टि करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः 1 करोड़ नौकरियां, 125 यूनिट फ्री बिजली, 4 शहरों में मेट्रो, 7 एक्सप्रेसवे…NDA मेनिफेस्टो में बिहार के लिए बड़े ऐलान

NDA सरकार ने शुरू की थी योजना

सांसद मनोज झा ने बिहार सरकार की जिस योजना पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है, उसकी शुरुआत एनडीए सरकार ने की थी. इसका उद्देश्य मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ₹10,000 की शुरुआती मदद देना था.

2 चरणों में हो रहे चुनाव

बता दें, बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई है. इसका परिणाम 14 नवंबर को आएगा. बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ते जा रहे हैं.

Exit mobile version