Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले राजद ने NDA शासन का मार्कशीट पेश किया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के 2005 से 2025 तक के शासनकाल की मार्कशीट जारी कर तीखा हमला बोला है.
यह मार्कशीट RJD ने पोस्टर के जरिए जनता के सामने पेश किया है. इसमें NDA सरकार की उपलब्धियों और विफलताओं पर सवाल उठाए गए हैं. यह कदम पीएम मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले उठाया गया है. इससे बिहार में सियासी हलचल और अधिक तेज हो गई है.
मार्कशीट में NDA ‘फेल’- RJD
RJD ने अपने पोस्टर में NDA सरकार के 20 साल के शासन को निशाना बनाया. पोस्टर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर NDA को कटघरे में खड़ा किया गया है. RJD प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि NDA ने जनता को गुमराह करने के लिए झूठ और प्रचार का सहारा लिया, लेकिन अब लोग सच्चाई जान चुके हैं.
हर विषय में फेल है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2025
NDA का कुर्सी का खेल है।#RJD #TejashwiYadav #india pic.twitter.com/Vw99Is90FN
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बढ़ा तनाव
PM मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले RJD के इस कदम ने NDA को बैकफुट पर ला दिया है. NDA नेताओं ने इस मार्कशीट को ‘प्रचार का हथकंडा’ करार दिया. जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार ‘डबल इंजन’ सरकार के तहत प्रगति कर रहा है और जनता NDA के साथ है.
सामाजिक न्याय और जाति जनगणना पर जोर
राजद ने पोस्ट के जरिए बिहार में 2005 से लेकर 2025 तक के शासन को फेल कर दिया है. पार्टी ने जाति जनगणना को लेकर NDA पर दबाव बनाया, दावा करते हुए कि उनकी मांगों के कारण ही केंद्र सरकार को यह कदम उठाना पड़ा. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय और आरक्षण के मुद्दे पर उनकी पार्टी अडिग है.
NDA का जवाबी हमला
NDA ने RJD की मार्कशीट को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक स्टंट है. BJP और JD(U) नेताओं ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क, और बिजली जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है. उन्होंने RJD के शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार देते हुए कहा कि जनता पुराने दिन नहीं भूली है.
यह भी पढ़ें: ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर घमासान, उदित राज के बाद अब थरूर की ही किताब का हवाला देकर पवन खेड़ा ने किया नया अटैक
RJD की इस मार्कशीट ने बिहार में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है. दोनों पक्षों के बीच पोस्टर वॉर और बयानबाजी तेज हो रही है, जिससे यह साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुकाबला बेहद कड़ा होगा.
