Vistaar NEWS

UP के इस जिले में 5 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचना होगा आसान

Sultanpur Road construction

यूपी के सुलतानपुर जिले में 5 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलावासियों को हो रहे आवागमन की समस्या को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कराने का फैसला लिया है . सुलतानपुर जिले में 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा, जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक जाना आसान होगा. यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी. सड़क का निर्माण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और स्थानीय जनता के लिए यात्रा को आसान बनाएगा.

इन समस्याओं के चलते निर्माण होगा 5 करोड़ का सड़क

गांव वालों का कहना है कि सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर-कादीपुर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पास के सरैया बाजार की स्थिति इतनी खराब है कि अगर थोड़ी सी भी बारिशृ हो जाए तो वहां कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है, जिसके चलते लोगों को चलने में समस्या होती है. इसके अलावा इस मार्ग पर जल निकासी कि भी कोई सुबिधा नहीं है, जिससे बरसात का सारा पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है और सड़क डूब जाता है.

इन समस्याओं के चलते सुलतानपुर जिले में पांच करोड़ की लागत से नई सड़क निर्माण कराई जाएगी.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचना होगा आसान

नई सड़क बनने से दोस्तपुर-कादीपुर के लोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक आसानी से पहुंच पाएंगे. इसके अलावा श्रद्धालुओं को काशी से अयोध्या जाना आसान हो जाएगा. उधर काशी से आने वाले श्रद्धालुओं को टांटिया नगर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्रद्धालु सीधे कादीपुर से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते अयोध्या पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Pod Taxi: दिल्ली में चलेगी पॉड टैक्सी, जानें कैसे करती है काम

इन जिले के लोगों को भी मिलेगा फायदा

वहीं, इस मार्ग के बन जाने से दूसरे जिले के लोगों को भी सीधा फायदा होगा. इसमें प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ जिले के लोग अंबेडकर नगर, बस्ती गोरखपुर आसानी से पहुंच पाएंगे. इसके अलावा जलालपुर, नूरपुर, गोपालपुर, कादीपुर, सरैया, लक्ष्मणपुर समेत कई गांव को भी लाभ मिलेगा.

Exit mobile version