Vistaar NEWS

‘हिंदू एक हों और देश की सेना को भी मजबूत बनाएं’, मोहन भागवत बोले- सीमा पर बुरी ताकतें दुष्टता कर रहीं

The Sangh chief said that India will have to become powerful at all costs.

संघ प्रमुख ने कहा कि भारत को हर हाल में ताकतवर बनना होगा.

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को हर हाल में अब शक्तिशाली बनना होगा. भारत के पास ताकतवर होने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है. RSS से जुड़े ऑर्गनाइजर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम अपनी सभी सीमाओं पर बुरी ताकतों की दुष्टता को देख रहा हैं. हिंदू समाज को एक होने के साथ ही भारतीय सेना को और ताकतवर बनाना चाहिए. ताकि कई बुरी शक्तियों को एक साथ हराया जा सके.’

‘हिंदू मजबूती से खड़े होंगे तो दुनिया सुनेगी’

मोहन भागवत ने कहा कि विदेशों में हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, लेकिन जब हिंदू मजबूती से खड़े होते हैं तो दुनिया इस पर ध्यान देगी और सुनेगी. शक्ति को धर्म के साथ जोड़ना चाहिए. भागवत ने कहा, ‘कृषि, औद्योगिक और वैज्ञानिक क्रांतियां खत्म हो चुकी हैं. अब दुनिया को एक धार्मिक क्रांति की जरूरत है और भारत को ही इसका रास्ता दिखाना होगा.’

‘हमको दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए’

मोहन भागवत ने कहा कि असली ताकत आंतरिक होती है. देश की सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. खुद की रक्षा करने के काबिल होना चाहिए. हिंदू समाज को एक होने के साथ ही भारतीय सेना को और ताकतवर बनाना चाहिए. ताकि कई बुरी शक्तियों को एक साथ हराया जा सके. हम युद्ध नहीं चाहते हैं लेकिन तैयारी करनही चाहिए ताकि युद्ध की जरूरत ना पड़े.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, गर्लफ्रेंड के साथ फेसबुक पर शेयर की थी फोटो

‘महिलाओं का उद्धार पुरुष नहीं कर सकते’

मोहन भागवत ने कहा कि जब संघ बना तो लोग कहते थे कि यह पैदा होते ही मर जाने वाला है. लेकिन 1950 तक ही सभी को पता चल गया था कि संघ आगे बढ़ने वाला है. उन्होंने महिलाओं को भी मजबूत बनने के लिए कहा. भागवत ने कहा, ‘हमारा ये मानने है कि महिलाओं का उद्धार पुरुष नहीं कर सकते. महिलाएं को अपना बीड़ा खुद उठाना होगा. इसलिए हम महिलाओं को प्रमुखता देते हैं. महिलाओं को सशक्त बनना होगा.’

Exit mobile version