Vistaar NEWS

‘दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की बात सुनती है क्योंकि…’, संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

RSS Chief Mohan Bhagwat speech

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

RSS Chief Mohan Bhagwat Speech: पुणे में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की बात सुनती है. क्योंकि भारत की ताकत अब वहीं प्रदर्शित हो रही है जहां उसे प्रदर्शित करने की जरूरत है. इसलिए दुनिया समझने लगी है. मोहन भागवत का पीएम मोदी को लेकर यह बयान काफी चर्चा में है.

मोहन भागवत ने यह बयान पुणे में आरएसएस के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया. जिसमें कहा कि जब भारत प्रगति करता है तो माना जाता है कि वैश्विक समस्याएं हल होती हैं. शांति स्थापित होती है, संघर्ष कम होते हैं. वर्तमान की वैश्विक स्थिति भारत से यही मांग करती है. यह सब इतिहास में दर्ज है और हमें इसे फिर से बनाना होगा.

RSS के 100 साल पूरे

RSS प्रमुख ने कहा, “संगठन ने 100 साल पूरे कर लिए हैं, कई चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना किया है, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि पूरे समाज को एकजुट करने का काम अभी तक अधूरा क्यों है?” हमें इसके लिए भी आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि पूरे समाज को एकजुट करने में इतना समय क्यों लगा?

ये भी पढ़ें: क्या है संचार साथी एप? जिसे हर फोन में इंस्टॉल कराना चाहती है सरकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल

स्वंयसेवकों के बलिदान को याद किया

मोहन भागवत ने इस दौरान आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और शुरुआती दिनो के स्वयंसेवकों के बलिदान को भी याद किया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना RSS का साथ दिया और मिशन जारी रखा.

Exit mobile version