Vistaar NEWS

भारत का ‘सुदर्शन चक्र’ होगा अभेद्य, S-400 को अपग्रेड करेगा रूस, PAK-चीन के खिलाफ India की बढ़ेगी ताकत

Upgraded S-400 missile system deployed in India

एस-400 (फाइल तस्वीर)

India S-400 Missile System Update: दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ट्रायम्फ को रूस अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है. इस अपग्रेड से यह और भी मजबूत होगा. जिसका फायदा सिर्फ रूस को ही नहीं, बल्कि भारत को भी मिलेगा. भारत ने रूस से पांच S-400 स्क्वाड्रन खरीदे हैं, जिसमें 3 भारत पर मौजूद हैं और दो 2026 में मिलेंगे. भारत और रूस की यह डील 2018 में हुई थी. ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत ने S-400 की ताकत दुनिया को दिखाई थी.

S-400 में क्या है खास

S-400 में दुश्मन के विमान, मिसाइल, ड्रोन और उनके ठिकानों को 400 किमी. दूर से ही नष्ट करने की क्षमता है. यह एक मोबाइल सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम है. जो 600 किमी. तक टारगेट को डिटेक्ट कर सकता है और सबसे बड़ी खास बात यह है कि एक साथ 80 टारगेट को ट्रैक कर सकता है. 36 को एकसाथ मार गिराने की क्षमता है. इसकी क्षमता को देखते हुए भारत में इसे ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया गया है. यह सिस्टम इतना एडवांस्ड है कि यह अमेरिकी पैट्रियट और इजरायली आयरन डोम के काफी आगे है. रूस ने दावा किया कि इसके मुकाबले दुनिया में कोई सिस्टम नहीं टिक पाया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दिखी S-400 की ताकत

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान S-400 ने अपना कमाल दिखाया था. रूस ने इस दौरान अमेरिकी मिसाइलों और यूक्रेन के ड्रोन हमलों को रोका था. इस दौरान S-400 की कुछ कमियां भी उजागर हुईं. जिसको लेकर अब रूस अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद S-400 का पोटेंशियल इतना बढ़ जाएगा कि किसी भी चुनौतियों पर तुरंत जवाब दिया जा सकता है. अगर भारत को S-400 का अपग्रेड वर्जन मिलता है तो दुनिया की सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम हमारा होगा.

ये भी पढेंः पाकिस्तान में पहली बार गूंजेंगे संस्कृत के श्लोक, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कोर्स, रामायण-गीता पर भी रिसर्च की तैयारी

भारत को क्या फायदा?

रूस के इस अपग्रेड से भारत को भी फायदा होगा. क्योंकि भारत ने रूस से पांच S-400 खरीदने की डील की है, जिसमें 3 मिल चुके हैं और 2 अभी मिलना है. अगर रूस अपग्रेड करता है तो भारत को भी बचे हुए दो S-400 अपग्रेड के साथ मिलेंगे. भारत में S-400 पंजाब, राजस्थान और पूर्वोत्तर सीमाओं पर तैनात हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने और S-400 खरीदने का फैसला किया है. चर्चा है कि इस बार अपग्रेड वर्जन S-500 खरीदा जाएगा. यानी अब कहा जा सकता है कि S-400 असीमित क्षमताओं वाला हो जाएगा.

Exit mobile version