Ryanair Plane Crash: रायनएयर की एक Boeing 737 फ्लाइट जो लंदन स्टैनस्टेड (STN) से कलामाटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KLX) ग्रीस जा रही थी, लैंडिंग के बाद एक बैरियर से टकरा गई. इस टक्कर से विमान के दाहिने पंख को काफी नुकसान पहुंचा, हालांकि गनीमत रही कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए और किसी को चोट नहीं आई.
लैंडिंग के बाद हुआ हादसा
फ्लाइट FR6080 ने अपनी उड़ान के दौरान भीषण टर्बुलेंस का सामना किया. यात्रियों ने बताया कि इस दौरान उन्हें कोई सीटबेल्ट अलर्ट भी नहीं मिला था. विमान ने सफलतापूर्वक रनवे पर लैंडिंग कर ली थी, लेकिन असली समस्या उसके बाद शुरू हुई. टैक्सी करते समय विमान अपने रास्ते से थोड़ा भटक गया और बैरियर से जा टकराया. तस्वीरों में विमान के पंख का अगला हिस्सा बुरी तरह से फटा हुआ और मुड़ा हुआ दिखाई दे रहा था. हादसे के बाद, यात्रियों में डर का माहौल देखा गया.
यह भी पढ़ें: ‘विमान और उसके इंजन में उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं थी’, एयर इंडिया के CEO बोले- विमान का रखरखाव अच्छी तरह किया गया
कुछ ही देर बाद सक्रिय सेवा में लौटा विमान
एयरलाइन ने बताया कि विमान ने बैरियर से टकराने के बावजूद अपनी टैक्सी की प्रक्रिया को सुरक्षित रूप से पूरा किया और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया. Ryanair ने यह भी पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त विमान का तुरंत पूरा रखरखाव निरीक्षण किया गया, उसकी मरम्मत की गई और उसे घटना के कुछ ही समय बाद सक्रिय सेवा में वापस ले लिया गया. एयरलाइन के अनुसार, विमान ने लंदन स्टैनस्टेड के लिए अपनी वापसी की उड़ान भी भरी.
इस घटना को लेकर अभी तक कोई औपचारिक जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक लंदन जाने वाला विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से विमान जगत में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
