Vistaar NEWS

गूगल मैप ने फिर दिया गच्चा, मंदिर जाते छात्रों की कार तालाब में समाई, बाल-बाल बची जान

Misguided By Google Maps

गूगल मैप कर रहा गुमराह

Google Map Accident News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर गूगल मैप ने अपनी गलत लोकेशन की वजह से चार छात्रों को मुसीबत में डाल दिया. मेरठ यूनिवर्सिटी के चार दोस्त, जो हरियाणा के अंबाला में प्रसिद्ध महर्षि मार्कंडेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे, गूगल मैप के भरोसे गलत रास्ते पर चल पड़े. जिस कारण उनकी कार सीधे तालाब में जा गिरी, लेकिन सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से सभी की जान बच गई.

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता

20 अगस्त की शाम को मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या और उनके दोस्त आदित्य, अनुज और आशुतोष अपनी ब्रेजा कार से अंबाला के शाहबाद कस्बे में स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर मंदिर जा रहे थे. सहारनपुर के सरसावा इलाके में पहुंचने पर उन्होंने गूगल मैप पर मंदिर की लोकेशन डाली. मैप ने उन्हें सिरोही पैलेस के पास एक छोटा रास्ता दिखाया, जो तेजी से मंदिर तक पहुंचाने का वादा कर रहा था. लेकिन यह रास्ता एक तालाब की ओर ले गया. अचानक कार गहरे पानी में जा गिरी और देखते ही देखते पानी कार के अंदर भरने लगा.

हिम्मत और सूझबूझ ने बचाई जान

पानी तेजी से कार में भर रहा था और चारों छात्र घबरा गए. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. सभी दोस्तों ने तुरंत कार के शीशे नीचे किए और बाहर निकलने में कामयाब रहे. कुछ ने कार की छत पर चढ़कर मदद के लिए आवाज लगाई. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े आए. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया. इस दौरान सभी छात्र सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीएम सुबोध कुमार और थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं और कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने गूगल मैप की गलत दिशा को हादसे का कारण माना है. साथ ही, प्रशासन ने स्थानीय लोगों की तारीफ की जिन्होंने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: “भारत की मिसाइलें दफ्न करके रहेंगी…”, बिहार की धरती से PM Modi ने आतंकिस्तान को दिया बड़ा मैसेज

बार-बार क्यों हो रहे हादसे?

यह कोई पहला मामला नहीं है जब गूगल मैप की गलत दिशा ने लोगों को मुसीबत में डाला हो. सहारनपुर में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां गूगल मैप ने कार सवारों को खेतों या सुनसान रास्तों पर भटका दिया. इसी साल फरवरी 2025 में मेरठ के फिरोज नामक व्यक्ति की कार गूगल मैप की वजह से गेहूं के खेत में फंस गई थी, और मदद मांगने पर उनकी कार लूट ली गई थी. इसी तरह, बरेली में नवंबर 2024 में गूगल मैप के गलत रास्ते की वजह से एक कार अधूरे पुल से नदी में गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

गूगल मैप की गलत लोकेशन की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी चर्चा हो चुकी है. विधायकों ने मांग की है कि गूगल मैप को अपनी जानकारी नियमित रूप से अपडेट करना चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें.

Exit mobile version