Vistaar NEWS

भरी सभा में भावुक हुईं सपा सांसद इकरा हसन, बोलीं- ‘मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया…’

iqra_hasan

सपा सांसद इकरा हसन

MP Iqra Hasan: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की कैराना से SP सांसद इकरा हसन भावुक हो गईं. सहारनपुर के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सांसद इकरा हसन मंदिर विवाद और उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भावुक हो गईं. सहारनपुर के गंगोह में शिव मंदिर तोड़े जाने की घटना के बाद उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर इकरा हसन ने बताया कि उन्हें ‘मुल्ली और आतंकवादी’ कहा गया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे इलाके की महिलाओं का अपमान है. वह समाज को तोड़ने वालों को कभी नहीं छोड़ेंगी.

सासंद इकरा हसन ने घटना पर जताया दुख

इकरा हसन ने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि हाल ही में गांव में हुई घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी भी आस्था स्थल को नुकसान पहुंचाना निंदनीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में जेल गए लोगों का उन्होंने कभी समर्थन नहीं किया और न ही किसी के पक्ष में कोई फोन किया. सांसद इकरा हसन ने कहा कि यदि कोई और इस मामले में शामिल है, तो उसे भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

इस सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद इकरा ने हाथ जोड़कर कहा कि विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन धर्म, बिरादरी और महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल समाज को तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी खुशी यह थी कि हर धर्म और जाति के लोगों ने उन्हें अपनी बेटी-बहन मानकर वोट दिया, लेकिन अब जो अपशब्द बोले गए, वे केवल उनका नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला का अपमान हैं. उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि समाज की बात करने आई हैं.

‘दबकर राजनीति नहीं करूंगी’

सांसद इकरा हसन ने आगे कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर समाज को बांट रहे हैं. वह ऐसी नफरत की राजनीति का डटकर मुकाबला करेंगी. उन्होंने बताया कि भले ही प्रशासन ने उन्हें गांव न जाने को कहा था, लेकिन यह उनका क्षेत्र है और वह समाज के बीच जरूर जाएंगी. पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थक के उस बयान की निंदा करें, जिसमें उन्हें ‘आतंकवादी’ और ‘मुल्ली’ कहा गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह दबकर राजनीति नहीं करेंगी और समाज को तोड़ने वालों को कभी बख्शेंगी नहीं.

ये भी पढ़ें- अश्विनी वैष्‍णव का सख्त अंदाज, रेल कंपनियों को दी वॉर्निंग, बोले- ‘बंद करो घटिया माल की सप्‍लाई, वरना …’

जानें पूरा मामला

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शिव मंदिर तोड़ने की घटना सामने आई थी. सहारनपुर जनपद में नकुड़ के छापुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इसके अलावा दीवार पर ‘A’ भी लिखा था, जिसके बाद हिंदू ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था. गांव में जमकर हंगामा भी हुआ था.

Exit mobile version