Sambhal Violence: संभल के ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर पुलिस अधिकारी सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) एक बार फिर चर्चा में हैं. योगी सरकार ने उनका तबादला कर दिया है. अब वह संभल से चंदौसी सर्किल में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. पिछले 5-6 महीनों में उनके बयानों और कारनामों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का CO बनाया गया है. वहीं अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को संभल का CO बनाया गया है. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों हैं अनुज चौधरी इतने चर्चित.
“हम मरने नहीं आए“
पिछले साल नवंबर 2024 में संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान दंगाइयों ने पथराव और गोलीबारी की, जिसमें अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी. एक टीवी चैनल को दिए बयान में उन्होंने कहा, “हम पुलिस में मरने नहीं आए. हमारे भी परिवार हैं. अगर कोई हमला करेगा, तो हम अपनी रक्षा करेंगे.”
होली पर ‘जुमा’ वाला बयान
इस साल होली के समय अनुज चौधरी का एक और बयान खूब वायरल हुआ. उन्होंने कहा, “होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुमा 52 बार. अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म खराब होगा, तो उस दिन घर पर रहें.” इस बयान पर विपक्षी दलों ने उन्हें निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक चाल, पहलगाम हमले के बाद अब ‘अब्दाली मिसाइल’ से ललकारा, भारत का मुंहतोड़ जवाब!
हनुमान गदा के साथ रैली में दिखे अनुज चौधरी
अनुज चौधरी एक धार्मिक रैली में भगवान हनुमान की गदा लिए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कुछ लोग उन्हें ‘सिंघम’ कहकर उनकी तारीफ करते हैं, तो कुछ उनके इस अंदाज पर सवाल उठाते हैं. अनुज हमेशा कहते हैं कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निष्पक्ष काम करते हैं और किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोलते.
कौन हैं अनुज चौधरी?
मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनुज चौधरी कुश्ती के बड़े खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने नेशनल और एशियाई चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं. 2001 में लक्ष्मण अवॉर्ड और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अनुज खेल कोटे से 2012 में पुलिस में डिप्टी एसपी बने. अपनी फिटनेस और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अनुज को लोग ‘सिंघम’ कहते हैं.
