Vistaar NEWS

PAK के एक्स हैंडल्स, भारत के खिलाफ 3 नैरेटिव…BJP का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कई अकाउंट्स को लेकर किया बड़ा दावा

Sambit Patra

भाजपा सांसद संबित पात्रा (फाइल फोटो)

Sambit Patra Statement On Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं और संगठन के सोशल मीडिया अकाउंट की लोकेशन भारत नहीं, बल्कि विदेशों में दिखाई दे रही है. उन्होंने यह भी बताया कि किसका अकाउंट कहां से चलता है. वोट चोर-गद्दी छोड़ का नैरेटिव भी विदेश से चलाने की बात कही है. संबित पात्रा ने यह भी आरोप लगाए कि विदेशी प्लेटफॉर्म्स से तीन तरह के नैरेटिव सेट किए जा रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा, ” ‘X’ पर एक नया फ़ीचर है जिससे पता चल सकता है कि कौन सा अकाउंट किस देश में है. पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में है. महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड में है. हालांकि अब उन्होंने इसे भारत में बदल दिया है. हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड एंड्रॉइड ऐप के ज़रिए जुड़ा है. कई प्रभावशाली लोगों से जुड़े अकाउंट विदेश में हैं. जिसमें प्रतीक सिन्हा-मलेशिया, ऑल्ट न्यूज़-संयुक्त राज्य अमेरिका, द कारवां इंडिया-संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है.” इसके अलावा भी उन्होंने कई अकाउंट्स को लेकर बात की, जिसमें बताया पाकिस्तान और बांग्लादेश से चलने वाले अकाउंट्स वामपंथी और कांग्रेसी प्रभावशाली लोगों के पक्ष में नैरेटिव सेट करते हैं.

राहुल गांधी अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं!

उन्होंने आगे कहा. “राहुल गांधी न सिर्फ विदेश में भारत के खिलाफ बोलते हैं बल्कि जेन-Z की मदद से देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने योजना और डिजाइन के साथ यह काम विदेश में बैठे लोगों को सौंप दिया है. कांग्रेस में काम का बंटवारा है, दुनिया भर में बैठे उनके लोग, जो भारतीय मतदाता नहीं हैं. भारत में नैरेटिव सेट कर रहे हैं.”

3 तरह से सेट किए गए नैरेटिव

संबित पात्रा ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी, कांग्रेस और वामपंथी तंत्र के निर्देश पर प्रभावशाली लोगों द्वारा भारत में तीन प्रमुख नैरेटिव सेट किए गए हैं. पहला है ‘वोट चोरी’. दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिसके अनुसार पीएम मोदी और सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके पीछे पाकिस्तान, पश्चिम एशिया और बांग्लादेश के हैंडल शामिल थे. तीसरा है संघ और पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाना. कांग्रेस और वामपंथी अपने इन नैरेटिव की मदद से लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सोनागाछी में सबसे बड़ी चुनौती बना SIR, फैमिली हिस्ट्री कैसे पता लगाएंगी रेड लाइट की लड़कियां?

नैरेटिव विदेशों में सेट किया जा रहा

उन्होंने कहा, “‘वोट चोर’ को लेकर भ्रामक ट्वीट के कई उदाहरण हैं. जब भारतीय संस्थानों को अध्यक्ष पद दिए जा रहे हैं, तो कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम ऐसी साजिशें रच रहा है. सब कुछ सार्वजनिक है. ये वामपंथी-कांग्रेस इकोसिस्टम द्वारा भारत को नीचा दिखाने, सत्ता में आने और किसी न किसी तरह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बनाए गए फर्जी अकाउंट हैं. ये लोग वास्तव में मौजूद नहीं हैं. ये फर्जी नाम और अकाउंट हैं। ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नैरेटिव विदेशों में सेट किया जा रहा था. यह चिंताजनक है कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम कितनी दूर तक जा सकता है.”

Exit mobile version