Vistaar NEWS

“मैं छोटा आदमी हूं, शाहरुख खान से दुश्मनी कैसे कर सकता हूं”, सालों बाद खुलकर बोले समीर वानखेड़े

Sameer Wankhede On Shah Rukh Khan

समीर वानखेड़े ने क्या-क्या कहा

Sameer Wankhede On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच तथाकथित ‘दुश्मनी’ की अफवाहों ने पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब वानखेड़े ने इन सारी बातों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि शाहरुख के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है. उन्होंने इस विवाद को लेकर खुलकर कहा, “मैं तो बस एक छोटा-सा सरकारी नौकर हूं, मेरा किसी से दुश्मनी का सवाल ही नहीं उठता.

क्या है पूरा मसला?

बात शुरू हुई 2021 में… समीर वानखेड़े उस वक्त NCB के जोनल डायरेक्टर थे. उन्होंने मुंबई के एक क्रूज शिप पर छापा मारा था. इस छापे में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में करीब तीन हफ्ते जेल में बिताने पड़े थे, लेकिन बाद में मई 2022 में ‘सबूतों की कमी’ के चलते उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके बाद कई तरह की बातें सामने आईं, जिसमें वानखेड़े पर रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप भी लगे. इन आरोपों के बाद मई 2023 में CBI ने वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था.

इन सबके बीच, नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बैड्स ऑफ द बॉलीवुड’ ने इस मामले को और हवा दी. वानखेड़े का दावा है कि इस सीरीज में उनके किरदार को गलत और बदनाम करने वाला दिखाया गया. नाराज वानखेड़े ने सितंबर 2025 में नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोक दिया. लेकिन उनका कहना है कि ये मुकदमा उनकी प्रतिष्ठा बचाने के लिए है, न कि शाहरुख से कोई पर्सनल स्कोर सेटल करने के लिए.

यह भी पढ़ें: क्या मान गए चिराग पासवान? भागे-भागे ‘मां’ के दरवाजे पर क्यों पहुंचे नित्यानंद राय, जानिए अंदर की बात

“मैं चैट लीक क्यों करूंगा?”

2021 में शाहरुख खान के साथ कथित तौर पर हुई निजी चैट के लीक होने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस पर वानखेड़े ने सफाई दी, “मैंने कोई चैट लीक नहीं की. मैंने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की थी और उसमें मुझे कुछ सबूत पेश करने थे. मैं भला सबूत क्यों लीक करूंगा? मेरे पास भारत का संविधान है, कानून है और मैंने हर कदम नियमों के मुताबिक उठाया.”

उन्होंने ये भी बताया कि पेश किए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत 65B सर्टिफिकेट के साथ जमा किया गया था, जो पूरी तरह कानूनी था. वानखेड़े ने कहा, “लोग क्या बातें बनाते हैं. मैं तो एक छोटा-सा सरकारी नौकर हूं. हम भारत में किसी ‘बनाना रिपब्लिक’ में नहीं रहते. हमारे पास एक सिस्टम है, एक चेन ऑफ कमांड है. मैं बस अपना काम करता हूं और वो भी कानून के दायरे में.”

क्यों है ये मामला इतना चर्चित?

ये पूरा मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें शाहरुख खान जैसे बड़े सुपरस्टार का नाम जुड़ा है. साथ ही, नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी और एक पूर्व NCB अधिकारी का आमना-सामना इस कहानी को और दिलचस्प बनाता है. वानखेड़े का कहना है कि वो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे और अब उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ, शाहरुख खान की तरफ से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Exit mobile version