Vistaar NEWS

देशभर में 135 दवाइयों के सैंपल फेल, हार्ट- किडनी और एंटीबायोटिक जैसी दवा भी शामिल, वापस मंगा रहे स्टॉक

Sample Failed

CDSCO की टेस्ट रिपोर्ट में दवाइयों के 135 सैंपल फेल

Sample Failed: Sample Failed: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी CDSCO ने देशभर से दिसंबर में दवाओं के सैंपल लिए थे. अब इन सैंपल को लेकर हुए CDSCO की टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें यह सामने आया है कि दवाइयों के लिए गए 135 सैंपल फेल पाए गए हैं. इन फेल दवाओं में शुगर, हार्ट, किडनी, हाई बी-पी और एंटीबायोटिक जैसी दवाएं शामिल हैं.

सेहत के लिए खतरनाक

CDSCO ने 2024 के दिसंबर में दवाओं के सैंपल लिए थे.अब इस सैंपल के रिजल्ट के मुताबिक 135 दवाइयां मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं. पिछले कुछ महीनों से लगातार दवाओं के सैंपल अनफिट पाए जा रहे हैं. ये दवाएं देश की कई बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी बनाती हैं. क्वालिटी टेस्ट में ये मेडिसिन फेल हो गईं हैं. जिसे आपकी सेहत के लिए खतरा बताया गया है.

रद्द होंगे लाइसेंस

दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद अब इनके निर्माता भी जांच के दायरे में हैं. केंद्रीय प्रयोगशालाओं ने 51 और राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 84 दवाओं के नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेल सैंपल के कारन अब इन दवाओं के निर्माताओं की लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

ये दवाएं सबसे ज्यादा खराब

इन दवाओं में जन औषधि केंद्रों को दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवा-सेफपोडोक्साइम टैबलेट आईपी 200-एमजी, डाइवलप्रोएक्स एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट, मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोर आईडीई टैबलेट, जिंक सल्फेट टैबलेट, मेटफॉर्मिन टैबलेट 500 एमजी, एमोक्सीमून सीवी-625, पैरासिटामोल 500 एमजी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बिना नोटिस पांच राज्यों में FIITJEE कोचिंग पर लगा ताला, हजारों स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान

इसके साथ ही, सीएमजी बायोटेक की बीटाहिस्टाइन, सिपला की ओकामैट, एडमैड फार्मा की पेंटाप्राजोल, वेडएसपी फार्मा की अमोक्सीसिलिन, शमश्री लाइफ साइंसेस का मैरोपेनम इंजेक्शन-500, ओरिसन फार्मा की टेल्मीसार्टन, मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी की एल्बेंडाजोल शामिल हैं.

Exit mobile version