UP News: स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लेकर दिए बयान के बाद सियासत गरमा गई है. अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने रामभद्राचार्य के बयान का समर्थन किया है. भाजपा नेता ने कहा कि रामभद्राचार्य ने अगर कुछ कहा है तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है. वो इस देश के बड़े संत हैं, अगर कुछ बोल रहे हैं तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए.
संगीत सोम ने आगे कहा, ‘मैंने तो पहले ही इस मामले पर कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. रामभद्राचार्य ने कहा है कि पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन रहा है. लेकिन वो मिनी नहीं फुल रूप से पाकिस्तान बन रहा है. रामभद्राचार्य बड़े संत हैं, उन्होंने अगर कुछ कहा है तो यह चिंता का विषय है और उस पर ध्यान देने की जरूरत है.’
‘अखिलेश यादव के अंदर बाबर की आत्मा है’
भाजपा नेता संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. संगीत सोम ने कहा, ‘अखिलेश यादव जब 2012 में मुख्यमंत्री बने थे तभी से उनके अंदर बाबर और अकबर की आत्मा घुस गई है. उन्हें ये भी ध्यान नहीं है कि एक 2 टके का मौलाना उनकी पत्नी के खिलाफ टिप्पणी करता है, लेकिन वो उसके ऊपर भी नहीं बोल पाते हैं. डिंपल यादव इस प्रदेश की बहू और बेटी हैं अगर अखिलेश उनके लिए भी नहीं बोल पा रहे तो प्रदेश की महिलाओं का सम्मान के लिए कैसे बोलेंगे.’
‘मुस्लिम महिलाओं को अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए’
संगीत सोम ने आगे कहा, ‘दुनिया में सनातन धर्म एकलौता धर्म है, जो महिला को देवी और मां का दर्जा देता है. महिलाएं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं. मैं मुस्लिम महिलाओं से भी अपील करूंगा. मुस्लिम महिलाएं आगे आएं और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं.’
रामभद्राचार्य के बयान के बाद हुआ विवाद
स्वामी रामभद्राचार्य के मेरठ में एक कथा के दौरान दिए बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. रामद्राचार्य ने कहा था कि पश्चिमी यूपी को देखकर ऐसा लगता है कि ये मिनी पाकिस्तान बन चुका है. हम अपने ही देश में हिंदुओं को न्याय नहीं दे पा रहे हैं.
वहीं रामभद्राचार्य के बयान का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है. सपा ने स्वामी रामभद्राचार्य के बयान को समाज को बांटने वाला बताया.
ये भी पढे़ं: PM Modi के मंच पर पीछे बैठे क्यों नजर आए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल, सामने आई ये बड़ी वजह
