Sapna Choudhary traditional look: हरियाणवी लोक कलाकार और डांसर सपना चौधरी अपने नए वीडियो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सपना चौधरी के डांस का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वो ‘हरियाणा में रौला’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी के किलर डांस मूव्स देखकर सभी प्रशंसक खुश हो गए.
हरियाणवी वेशभूषा में किया डांस
सपना चौधरी के डांस का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो उनके किसी स्टेज शो में दिए परफॉर्मेंस का नहीं है, बल्कि उनके घर में किए गए डांस का है. ‘हरियाणा में रौला’ गाने पर वो हरियाणवी वेशभूषा में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके जोरदार ठुमके देखे जा सकते हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
सपना चौधरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. सपना ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सपना के फैंस ने जमकर तारीफ की है. किसी ने ‘हरियाणा की शान’, तो किसी ने ‘हमेशा की तरह क्वीन’ लिखा. प्रशंसकों को अपनी स्टार का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
सपना चौधरी के फैंस केवल हरियाणा में ही नहीं हैं, बल्कि यूपी, पंजाब, बिहार, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में सपना को पसंद करने वाले हैं. शादी और अन्य उत्सवों में सपना के गाने डीजे पर बजना फैशन जैसा बन गया है.
सपना चौधरी पर बन रही है बायोपिक
पिछले 15 दिनों में सपना चौधरी के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं. सपना अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. अलग-अलग प्रोजेक्ट पर सपना चौधरी ने गाने शूट किए हैं. सपना के फैंस को उनका हर गाना पसंद आया.
बता दें कि हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी पर बायोपिक बन रही है. ‘मैडम सपना’ अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी. सपना चौधरी के जीवन में संघर्षों से लेकर सफलता तक की कहानी पर महेश भट्ट बायोपिक बना रहे हैं.
ये भी पढे़ं: ‘UP में कट सकते हैं 2 करोड़ वोट’, अखिलेश यादव ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर भी लगाए गंभीर आरोप
