Sarabjeet Kaur: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान से लापता हुई सरबजीत कौर का बताया जा रहा है. सरबजीत के लापता होने के बाद चर्चा रही कि उन्होंने पाकिस्तान में ही शादी कर ली. अब जो ऑडियो निकलकर सामने आया है, उसमें सरबजीत ने अपने पूर्व पति से भारत वापस लाने की गुहार लगा रही हैं. ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में उन्हें परेशान किया जा रहा है. सरबजीत ऑडियो में डरी हुई महसूस कर रही थी.
- सरबजीत कौर पंजाब के कपूरथला जिले के अमानिपुर गांव की सिख समुदाय से ताल्लुख रखती हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान की धार्मिक यात्रा की, जहां से उनके लापता की खबरें आईं. हालांकि दावा किया जा रहा है कि सरबजीत ने 4 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचने के बाद लाहौर से लगभग 50 किमी. दूर शेखूपुरा जिले में नासिर हुसैन नाम के व्यक्ति के साथ शादी कर लीं.
- हालांकि प्रशासन द्वारा सरबजीत को पकड़कर सरकारी शेल्टर होम भेज दिया गया. बाद में पाकिस्तान पुलिस ने नासिर हुसैन के घर पर छापा मारते हुए शादी तोड़ने का दबाव डाला. इसको लेकर लाहौर हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा कि दंपति को परेशान न करें.
भारत आने की लगाई गुहार
- पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान सरबजीत को लाहौर के दारुल अमन भेज दिया. हाल ही में सरबजीत का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं.
- सरबजीत ने अपने पूर्व पति से मदद की गुहार लगाई है. सरबजीत ने दावा किया कि यहां उसे काफी परेशान किया जा रहा है. सरबजीत भारत आना चाहती हैं, इसलिए ऑडियो में वे अपने पूर्व पति से अनुरोध भी करती हैं कि लौटने के बाद उन्हें डांटें नहीं. क्योंकि वे पहले से ही काफी टूट चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 19 जनवरी को नितिन नबीन दाखिल करेंगे नामांकन, PM मोदी और शाह बनेंगे प्रस्तावक
1 रुपए नहीं मिल रहा
- पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक सरबजीत ने दावा किया कि उसने अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ किया, जिसके बाद अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. अपने पूर्व पति से गुहार लगाते हुए कहा कि भारत में आर्थिक रूप से संपन्न होने के बाद भी उन्हें पाकिस्तान में 1 रुपए नहीं मिल रहा है. नासिर हुसैन की पत्नी ने धोखा देकर हमें अकेला छोड़ दिया है.
- सरबजीत ने इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि भारत में रहते हुए एक बार जहरीला पदार्थ खा लिया था अगर भारत आने पर उत्पीड़न किया गया तो फिर से ऐसा कदम उठा सकती हैं. फिलहाल, इसमें कितनी सच्चाई है, यह ऑडियो सरबजीत का है या नहीं. यह तो जांच का विषय है.
