Naxalites Arrested: तेलंगाना से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सल स्टेट कमेटी के सेक्रेटरी दामोदर को गिरफ्तार किया गया है. दामोदर तेलंगाना में नक्सली संगठन का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. सूत्रों की मानें तो तेलंगाना के मुलुगू के पास पुलिस ने दामोदर और उसके 10 साथियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद दामोदर और उसके सभी साथियों को हैदराबाद लाया जा रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल तेज हो गई है.
पुलिस ने 16 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
दामोदर को नक्सल संगठन के सबसे बड़े चेहरे देवजी का सबसे करीबी बताया जाता है. पुलिस ने एक मैसेज जारी कर जानकारी दी है कि आसिफाबाद से 16 नक्सलियों को एक घर के अंदर से गिरफ्तार किया गया है. सभी नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि दामोदर की गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
दामोदर को तेलंगाना में नक्सली संगठन का प्रमुख चेहरा माना जाता है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. बताया जा रहा है कि वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अमित शाह ने नक्सलियों के खात्मे की तारीख को दोहराया
इधर, बस्तर ओलंपिक 2025 के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ हुंकार भरते हुए नक्सलियों के खात्मे की समय-सीमा को एक बार फिर दोहराया था. उन्होंने कहा था कि वे साल 2024 में भी बस्तर आए थे और 2025 में भी आए हैं, साथ ही 2026 में भी आएंगे. अमित शाह ने यह भी कहा था कि जब वे नवंबर-दिसंबर 2026 में बस्तर ओलंपिक में शामिल होने आएंगे, तब भारत की धरती से नक्सलवाद का पूर्ण रूप से अंत हो चुका होगा.
ये भी पढे़ं- नफरत-हिंसा से नहीं, सत्य अहिंसा के साथ मोदी-शाह को हराएंगे, रामलीला मैदान में बोले राहुल गांधी
