Kanpur Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टर्न रोड में बुधवार को जोरदार धमाके से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मेस्टर्न रोड पर मिश्री बाजार के पास सड़क किनारे दो स्कूटी खड़ी हुई थीं, उसी में ये धमाका हुआ. घायलों को उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
500 मीटर दूर तक सुनाई दी आवाज
स्कूटी में हुए ब्लास्ट की आवाज 500 मीटर दूर तक सुनाई दी. इस बारे में पुलिस की कहना है कि स्कूटी सड़क किनारे खड़ी हुई थी, उसी में धमाका हुआ. जहां विस्फोट हुआ, उसके पास मरकज मस्जिद है, उसके शीशे चटक गए. बताया जा रहा है कि ये धमाका बुधवार शाम करीब 7.30 बजे हुआ. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किसकी स्कूटी है.
‘साजिश है या दुर्घटना पता लगा रहे’
संयुक्त पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार का कहना है कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे जिनमें धमाका हो गया. यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई. कुल 6 लोग घायल हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: ‘पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा देते थे…’, ज्योति सिंह का भोजपुरी एक्टर पर बड़ा आरोप, पीएम मोदी से की ये अपील
उन्होंने बताया कि हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है, और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा.
